Home मनोरंजन Singer KK Death Post-Mortem Report | केके सिंगर की जान बचाई जा...

Singer KK Death Post-Mortem Report | केके सिंगर की जान बचाई जा सकती थी, अगर समय रहते यह किया जाता!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Singer KK Death Post-Mortem Report) के बारे में, आपको बता दें कि मशहूर गायक केके की मौत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दे कि केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर वक्त पर उन्हें जरूरी इलाज मिलता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर समय रहते हुए केके सिंगर को समय रहते हुए सीपीआर दिया गया होता तो  उनकी जान बच सकती थी, लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी, जिसके चलते उनकी जान चली गई।

Singer KK Death Post-Mortem Report, Singer KK Death Reason, kk Cause of Death, Singer KK Post-Mortem Report Details, केके सिंगर की जान बचाई जा सकती थी, अगर समय रहते यह किया जाता!
Singer KK Death Post-Mortem Report

Singer KK Top 10 Songs List | सुनिए केके के 10 बेहतरीन गानें, क्या अपने कभी सुने है ?

Singer KK Death Post-Mortem Report

बताया जा रहा है कि केके के होंठ और उनके माथे पर चोट के निशान पाए गए थे, इसके अलावा इंटरनेट पर केके की मृत्यु कर कई झूठी खबरें सामने आने लगी थी, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि केके की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है, केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद सभा अफवाह पर पूर्ण विराम लग गया है। लेकिन डॉक्टरों का यही कहना है कि केके की जान बचाई जा सकती थी, अगर समय रहते हुए केके को सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।

Watch Singer KK Last Performance Video Viral on Social Media | गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके आखरी कॉन्सर्ट की वीडियो?

Singer KK Death Reason | kk Cause of Death

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दे की मशहूर गायक केके पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपने दो लाइव कॉन्सर्ट्स  परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे, केके का दूसरा कॉन्सर्ट जिस कॉलेज में हुआ, वहां के ऑडिटोरियम में क्षमता से दोगुने लोग पहुंच गए थे, जिसके चलते ऑडिटोरियम में गर्मी बढ़ गई थी। केके की मृत्यु से पहले की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि केके कई बार अपना पसीना पोंछते है। साथ ही वो एसी नहीं चलने की शिकायत भी कर रहे थे, इस कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत अचानक से खराब होने लगी, होटल में जाते ही वह अचानक से बेहोश हो गए और वही गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके से जुड़ी रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Who is Singer KK Death Reason | सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नत की मौत कैसे हुई? जाने मृत्यु का कारण !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here