Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review in Hindi | Cast | Rating | Box Office Collection & Kamai: आज हम बात करने वाले है 21 फरवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान मूवी रिव्यु के बारे में। 2017 में बहुत अच्छी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हमे देखने को मिली थी जिसका नाम (शुभ मंगल सावधान) था। इस फिल्म में सेक्स से संबंधित कई समस्याओ पर बात की गई थी। जिस शब्द को सुनते ही हम शर्म या उस जगह से दूर चले जाते है, उसी से जुड़ी एक कहानी को बड़े पर्दे पर उत्तर दिया गया था, और अब 2020 में “शुभ मंगल ज़्यादा सावधान” के साथ नई कहानी हमारे सामने लाइ जा रही है। जिसमे प्यार से जुड़ी कुछ शर्तो को तोड़ने की कोसिस की जाएंगी।
एक बहुत ही बड़े झूट पर से पर्दा उठाया जायेगा, जो सिर्फ लड़को को लड़कियों से प्यार करने की इज़ाज़त देता है, और जो इसके खिलाफ जाने की हिम्मत करते है, उन्हें बड़ी नफरत की नज़रो से देखा जाता है साथ अजीबो-गरीबो नामो से उन्हें बुलाया जाता है। फिल्म का विषय है (होमोफोबिया) यानि एक लड़का दूसरे लड़के के प्रति प्यार वाली फीलिंग रखते है। बाकि लोग उनके इस प्यार को देख कर दूर भागते है। इसे विषय पर पूरी फिल्म को मनाया गया है। फिल्म काफी चर्चाओं का विषय बनने वाली है।
Malang Vs Love Aaj Kal BOC, Kamai, हिट या फ्लॉप, पब्लिक रिव्यु
अब कुछ नए कांसेप्ट की बात हुई है और उससे आयुष्मान खुराना का नाम न जुड़ा हो, ऐसा हो नहीं सकता। “शुभ मंगल ज़्यादा सावधान” फिल्म में आयुष्मान खुराना हमे लीड रोल में देखने को मिलने वाले है। लेकिन फिल्म में एक एक्टर है जिन्होंने आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को टक्क्र दी है। जिसका नाम है जितेंद्र कुमार।
Shubh Mangal Zyada Saavdhan मूवी स्टोरी
“शुभ मंगल ज़्यादा सावधान” फिल्म के ट्रेलर में मिडल क्लास परिवार को दिखाया गया है। परिवार वालो की सोच पुरानी है, लेकिन जब वह आज के जमाने के प्यार को देखते है तो सभी हैरान और परेशान रह जाते है। परिवार का हर सदस्य इस मुद्दे में अपनी धकल अन्दाज़ी करते है। ट्रेलर देख कर आप फिल्म की स्टोरी को अच्छे से समज सकते है। निचे फिल्म का ट्रेलर दिया गया है जिसे आपको जरूर देखना चाइये।
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान Box Office Collection & Kamai
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान फिल्म को हितेश केवला ने डायरेक्ट किया है, आनंद एल राय, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और कृष्ण कुमार फिल्म के प्रोडूसर है। फिल्म की कहानी को खुद फ़िल्म के डायरेक्टर हितेश केवला ने लिखा है। इसके अलावा बात करे फिल्म की स्टारिंग कास्ट की तो आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता हमे स्टारिंग कास्ट में देखने को मिल रहे है। शुभ मंगल ज़्यादा सावधान एक सामाजिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे अभी तक अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए है। अभी तक मिल रहे आकड़ो के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस से पहले दिन लगभग 6 करोड़ की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोट्स जानने के लिए हमारे साथ ने रहे।