Home मनोरंजन Sherdil-The Pilibhit Saga Movie Review in Hindi | शेरदिल फिल्म रिलीज डेट,...

Sherdil-The Pilibhit Saga Movie Review in Hindi | शेरदिल फिल्म रिलीज डेट, रिव्यू, कास्ट और रेटिंग इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों कोमा पंकज त्रिपाठी आगामी फिल्म शेर दिल द पीलीभीत साग मूवी पूरी तरह से पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग पर निर्भर करती है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का किरदार, उनके चेहरे का हाव भाव, कॉमेडी, चिंता इन सभी भावों को बड़ी अच्छी तरह से निभाते हुए दिखें है। इस फिल्म के पूरी कहानी गांव के सरपंच गंगाराम के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। आज के इस लेख में हम आपको फिल्म शेर दिल द पीलीभीत सागा मूवी के कहानी कोमा फिल्म रिव्यू और कास्ट की जानकारी देने जा रहे हैं।

Sherdil-The Pilibhit Saga Movie Review in Hindi | Sherdil Film Cast Name, Role, Story Line, Release Date, Ratings, Budget, Box Office Collection Direction, and Production
Sherdil-The Pilibhit Saga

Sherdil-The Pilibhit Saga Movie Review in Hindi

शेरदिल मूवी कि कहानी झुंडाव गांव के सरपंच के आसपास घूमती रहती है जिसमें सरपंच गांव में जंगली जानवरों के द्वारा फसल नष्ट किए जाने से परेशान रहता है। फसल के नष्ट होने से गांव में भुखमरी और गरीबी बढ़ रही है जिसकी वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं। गांव का सरपंच गंगाराम सरकारी ऑफिस में इसके समाधान के लिए चक्कर लगा लगा कर थक चुका है वह कोई उपाय खोज रहा है जिससे इस समस्या का समाधान किया जा सके ऐसे में उसे एक सरकारी स्कीम के बारे में पता चलता है। यदि कोई भी व्यक्ति बाघ का शिकार बनता है तो उसे ₹1000000 का मुआवजा मिलता है जिसको जानने के बाद गंगाराम तय करता है कि वह बाघ का शिकार बनकर अपने गांव वालों की समस्या को दूर करेगा। इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए गंगाराम तरह तरह के जोखिम उठाता है और यह कहानी एक रोमांचक रूप ले लेती है।

शेर दिल द पीलीभीत सागा मूवी सच्ची घटना पर आधारित

फिल्म के गाने की बात करें तो या 2017 के दौरान पीलीभीत से आई एक खबर पर आधारित है जहां कुछ लोग अपने घर के बुजुर्गों को जंगल में भेज देते थे ताकि वह बाघ का शिकार बन जाए और परिवार को सरकारी मुआवजा मिल सके इसी खबर से प्रेरित होकर बनाई गई है पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेर दिल द पीलीभीत सागा।

फिल्म शेर दिल कास्ट और निर्देशन

शेर दिल मूवी के कास्ट की बात की जाए तो इसमें सबसे अहम भूमिका पंकज त्रिपाठी जी देखी जा सकती है जो कि फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे इसके साथ हुई पूरी फिल्म इन्हीं के एक्टिंग कर निर्भर करती है । इसके अन्य अभिनेता की बात की जाए तो मूवी में आपको सयानी गुप्ता और नीरज कबी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म शेर दिल पीलीभीत सागा मूवी का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here