Home मनोरंजन Salaar Kamai and Box Office Collection Day 1: प्रभास की सालार फिल्म...

Salaar Kamai and Box Office Collection Day 1: प्रभास की सालार फिल्म पहले ही दिन कर सकती है इतने करोड रुपए की कमाई, हिट या फ्लॉप?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की एक्शन पैक्ड फिल्म ”सालार” पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar Kamai and Box Office Collection Day 1) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने टिकट बेचकर पहले दिन कितने करोड रुपए की कमाई की है? जैसा कि आप सभी को मालूम है 22 दिसंबर 2023 को फिल्म थिएटर पर रिलीज हो चुकी है। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास फिल्म में फूल ऑन एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को लेकर नार्थ और साउथ दोनों रीजन में बज बना हुआ है।

Dunki Box office Collection and Kamai Day 1: शाहरुख खान की फिल्म डंकी पहले दिन कर सकती है इतने करोड रुपए की कमाई?

Salaar 1st Day Box Office Collection and Kamai | Salaar Kamai and Box Office Collection Day 1 Earning Report, Hit or Flop, Review, Rating more Details | प्रभास की सालार फिल्म की कमाई

Salaar 1st Day Box Office Collection and Kamai

आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रभास की सालार फिल्म को 6000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, लेकिन फिल्म को 12 हजार से कम शोज मिले हैं जबकि डंकी को 15 हजार से ज्यादा शोज मिले हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। टिकट काउंटर पर हजारों लोगों की भिड़े एकत्रित हो रखी है, कुछ कुछ सिनेमा तो हाउसफुल भी हो चुके हैं। तो चलिए जानते पहले दिन फिल्म कितने करोड रुपए की कमाई करने में सफल रही ?

Sandeep Maheshwari Vs Vivek Bindra Controversy News in Hindi: ये दो बड़े YouTuber क्यों लड़ रहे हैं आपसे में? खड़ा हो चूका है बड़ा विवाद!

प्रभास की सालार फिल्म पहले ही दिन कर सकती है इतने करोड रुपए की कमाई, हिट या फ्लॉप?

जैसा कि आप सभी को मालूम है प्रभास की सालार फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी जबरदस्त रहे है। फिल्म की एडवांस कमाई ने ही पुष्टि कर दी थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली है, फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से 7 दिन पहले शुरू कर दी गई थी। सालार के इंतजार में बैठे दर्शक टिकट के लिए ऐसे टूटे की कई जगहों पर बुकिंग साइट्स क्रैश हो गई।

Salaar Kamai and Box Office Collection Day 1

सालार फिल्म एडवांस बुकिंग पर एक नजर डाले तो फिल्म की अब तक 16 लाख से ज्यादा टिकटें सॉल्ड आउट हो चुकी हैं, और बुकिंग का सिलसिला अभी भी जा रही है। अभी जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म की 1683871 टिकटें बिक चुकी हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 35.23 करोड़ (352314610) का बिजनेस भी कर लिया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इससे ज्यादा होने वाला है। अनुमान यही लगाया जा रहा है की फिल्म पहला दिन 50 से 60 करोड रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है, हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए जिसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

oye indori Rape Case News: ओए इंदौरी पर लगा रेप केस, तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई दिनों तक किया दुष्कर्म?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here