Saand Ki Aankh Movie Total Box Office Collection: फिल्म सांड़ की आंख की कुल Kamai, Worldwide Earning इस साल दिवाली के मौके पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीद थी लेकिन यह उनकी उम्मीदों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस करने में कामयाब नहीं रही। फिल्म सांड की आंख अपने मेकिंग के समय से ही सुर्खियों में रही है। सिनेमाघरों में दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे है लेकिन उतना नहीं जितनी की उम्मीद थी। फिल्म सांड की आंख बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई के बारे में नीचे पढ़े-
Saand Ki Aankh Movie Total Box Office Collection
बॉलीवुड फिल्म सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोल में है। इस फिल्म की कहानी हरियाणा की दो शूटर दादी के जीवन पर आधारति है। जो एक ऐसे समय में खेलना शुरू करती है जिस समय में इंसान आराम करना चाहता है। अब तक इस फिल्म ने 6 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।
फिल्म सांड़ की आंख की पहले दिन की कमाई – 48 lakhs
फिल्म सांड़ की आंख की दूसरे दिन की कमाई – 1.08 cr.
फिल्म सांड़ की आंख की तीसरे दिन की कमाई – 91 lakhs
फिल्म सांड़ की आंख की चौथे दिन की कमाई – 3.19 cr.
फिल्म सांड़ की आंख की पांचवे दिन की कमाई – 2.85 cr.
फिल्म सांड़ की आंख की छठे दिन की कमाई – 1.63 cr.
फिल्म सांड की आंख की सातवें दिन की कमाई – 1.54 cr.
फिल्म सांड की आंख की 8वें दिन की कमाई – 1.28 cr.
फिल्म सांड की आंख की 9वें दिन की कमाई – 1.89 cr.
फिल्म सांड की आंख की 10वें दिन की कमाई – 2.32 cr.
फिल्म सांड की आंख की 11वें दिन की कमाई – 80 Lakhs.
फिल्म सांड की आंख की 12वें दिन की कमाई – 80 Lakhs
फिल्म सांड की आंख की 13वें दिन की कमाई –
फिल्म सांड की आंख की 14वें दिन की कमाई –
फिल्म सांड की आंख की 15वें दिन की कमाई –
फिल्म सांड की आंख की 16वें दिन की कमाई –
फिल्म सांड की आंख की 17वें दिन की कमाई –
फिल्म सांड की आंख की 18वें दिन की कमाई –
फिल्म सांड़ की आंख टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – 21.55 cr.
फिल्म सांड़ की आंख की कुल Kamai
सांड की आंख ने सोमवार को 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। आपको याद दिला दें कि फ़िल्म ने 25 अक्टूबर को महज़ 60 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी, जबकि ट्रेड ने 3 करोड़ के आस-पास ओपनिंग रहने के कयास लगाये थे। अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के साथ रिलीज़ हुई सांड की आंख के इस प्रदर्शन को निराशाजनक माना गया। हालांकि ओपनिंग वीकेंड के बाक़ी दो दिनों में फ़िल्म के कलेक्शंस में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई।
#SaandKiAankh [Week 3] Fri 27 lakhs, Sat 51 lakhs, Sun 72 lakhs, Mon 24 lakhs, Tue 38 lakhs, Wed 22 lakhs, Thu 27 lakhs. Total: ₹ 22.66 cr. #India biz.#SaandKiAankh biz at a glance…
Week 1: ₹ 11.68 cr
Week 2: ₹ 8.37 cr
Week 3: ₹ 2.61 cr
Total: ₹ 22.66 cr#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2019
#SaandKiAankh [Week 3] Fri 27 lakhs, Sat 51 lakhs, Sun 72 lakhs. Total: ₹ 21.55 cr. #India biz.#SaandKiAankh biz at a glance…
Week 1: ₹ 11.68 cr
Week 2: ₹ 8.37 cr
Weekend 3: ₹ 1.50 cr
Total: ₹ 21.55 cr#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2019
#SaandKiAankh [Week 2] Fri 1.28 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.32 cr, Mon 80 lakhs, Tue 80 lakhs. Total: ₹ 18.77 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2019
#SaandKiAankh witnessed growth in Weekend 2 [vis-à-vis Weekend 1]… Needs to maintain the pace over weekdays, since multiple films are releasing this week… [Week 2] Fri 1.28 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.32 cr. Total: ₹ 17.17 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 4, 2019
#SaandKiAankh crosses *Weekend 1* biz on Fri and Sat of *Weekend 2*… The strong word of mouth is translating into BO numbers… Biz on [second] Sun should continue the upward trend… [Week 2] Fri 1.28 cr, Sat 1.89 cr. Total: ₹ 14.85 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2019
#SaandKiAankh continues to track well… Weekend 2 is performing much better than Weekend 1… Biz should escalate on [second] Sat and Sun… [Week 2] Fri 1.28 cr. Total: ₹ 12.96 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 2, 2019
#SaandKiAankh got affected largely by #HF4 in Week 1… Showed good trending on weekdays… Needs to recover lost ground in Week 2… Fri 48 lakhs, Sat 1.08 cr, Sun 91 lakhs, Mon 3.19 cr, Tue 2.85 cr, Wed 1.63 cr, Thu 1.54 cr. Total: ₹ 11.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2019
#SaandKiAankh is steady… Fri 48 lakhs, Sat 1.08 cr, Sun 91 lakhs, Mon 3.19 cr, Tue 2.85 cr, Wed 1.63 cr. Total: ₹ 10.14 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2019
#SaandKiAankh is maintaining a strong trend… Should continue its steady run in the coming days… Fri 48 lakhs, Sat 1.08 cr, Sun 91 lakhs, Mon 3.19 cr, Tue 2.85 cr. Total: ₹ 8.51 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2019
#SaandKiAankh started slow, but gathered speed on Day 4 [Mon], national holiday… Strong word of mouth has converted into footfalls… Fri 48 lakhs, Sat 1.08 cr, Sun 91 lakhs, Mon 3.19 cr. Total: ₹ 5.66 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2019
Nach Baliye 9 Winner Name Leaked: नच बलिए सीजन 9 विजेता का नाम हुआ लीक
शनिवार को सांड की आंख ने 1.20 करोड़ और रविवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया था। मगर, सोमवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी में तो जैसे बांध टूट गया हो। सांड की आंख का अब चार दिनों का कलेक्शन 6.30 करोड़ हो गया है। आने वाले दिनों में फ़िल्म के रफ़्तार पकड़ने की सम्भावना है, क्योंकि क्रिटिक्स द्वारा सराहे जाने के बाद फ़िल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी ख़ूब फ़ायदा मिलने की उम्मीद है।