Saaho Box Office Collection: फिल्म साहो की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी Worldwide Kamai इस शुक्रवार 30 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार था जो अब खत्म होने जा रहा है। फिल्म काफी ज्यादा बड़े बजट की बताई जा रही है और मेकर्स ने फिल्म की मेकिंग, प्रमोशन, स्टारकास्ट से लेकर एक्शन सीन्स खूब खर्च किया है। यह फिल्म चार भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मल्यालम में रिलीज होगी। फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे है। फिल्म साहो की फर्स्ट डे कलेक्शन कितनी होगी? इस बारे में नीचे पढ़े- साहो मूवी रिव्यु
Saaho Box Office Collection
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी भी नजर आएँगे। खबरों की माने तो फिल्म का साहो का बजट 350 करोड़ रूपये के करीब है। यह फिल्म भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। नॉर्थ इंडिया में करीबन 4500 और तेलंगाना-आंध्रप्रदेश में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर साहो रिलीज होगी। साहो के हिंदी वर्जन की पहले दिन की कमाई 22 से 25 करोड़ रूपये होने की उम्मीद है।
#Saaho Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr, Mon 14.20 cr, Tue 9.10 cr, Wed 6.90 cr. Total: ₹ 109.28 cr Nett BOC. #India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2019
#Saaho collects in double digits on Day 4, aided by #GaneshChaturthi holiday [some parts of #India]… Mass centres strong… Tue-Thu biz crucial… #Saaho Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr, Mon 14.20 cr. Total: ₹ 93.28 cr Nett BOC. #India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2019
Saaho Movie Kamai
साउथ इंडिया में इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म अकेले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पहले ही दिन 75 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लेगी। मीडिया न्यूज़ के मुताबिक फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है और अब फिल्म प्रॉफिट बटोरेगी। फिल्म मेकर्स ने इसके राइट्स को 333 करोड़ रूपये में बेच दिया है। Saaho Full Movie Leaked Online Download Free
Mission Mangal Box Office Collection
प्रभास अपनी इस आने वाली फिल्म साहो को लेकर थोड़े नर्वस नजर आए। हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा की फिल्म बाहुबली की सफलता कई कलाकारों पर निर्भर थी लेकिन फिल्म साहो की सफलता पूरी तरह मुझ पर निर्भर है। फिल्म साहो के साथ कोई मूवी सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे रही है। ऐसे में इस फिल्म की अच्छी कमाई होना तय है। प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। अब देखना होगा कि साहो प्रभास की ही फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होती है या नहीं?