Prassthanam Movie Song Dil Dariyan: फिल्म प्रस्थानम का नया गाना दिल दरिया हुआ रिलीज संजय दत्त स्टारर मूवी प्रस्थानम का नया गाना ‘दिल दरिया’ (Dil Dariyan) रिलीज कर दिया गया है। सॉन्ग दिल दरिया एक रोमांटिक गाना है जो अली फजल और अमायरा दस्तूर पर फिल्माया गया है। फिल्म प्रस्थानम का यह दूसरा गाना है जिसे मेकर्स ने जारी किया है। इससे पहले सॉन्ग ‘दिल बेवड़ा’ रिलीज किया गया था। यह सॉन्ग इस समय भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चूका है। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो 20 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
Prassthanam Movie Song Dil Dariyan
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आएँगे। वही दूसरी तरफ जैक श्रॉफ एक गैंगस्टर का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले है। इस फिल्म में सजंय और जैक के बीच गहरी दोस्ती नजर आएगी। फिल्म प्रस्थानम में विलन की भूमिका में चंकी पांडे नजर आएँगे। Guru Randhawa New Song Ishq Tera
#DilDariyan ho jane de, tu yaariyan ho jane de! Stay tuned for the song out tomorrow… @duttsanjay @mkoirala @bindasbhidu @ChunkyThePanday @alifazal9 @AmyraDastur93 @satyajeet_dubey @officiallyAnkit @musicdeepali #AnuragBhomia @devakatta @maanayata_dutt @Sandy_Bhargava pic.twitter.com/Qm4TIstXBd
— Sanjay S Dutt Productions (@SanjaySDuttProd) September 9, 2019
संजय दत्त, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में गंदी राजनीति के साथ-साथ परिवारवाद देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाज लगाया जा सकता फिल्म थिएटर में एक पल भी बोर नहीं होंगे देगी। फिल्म में एक्शन और सस्पेंस दोनों ही जबरदस्त देखने को मिलेंगे।
Pal Pal Dil Ke Paas Movie Song Ishaq Chaliya
इस समय यह फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म प्रस्थानम अब से कुछ दिनों बाद ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को लेकर दिखाई दे रहे उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब होगी।