नमस्कार दोस्तों, रंगबाज़ शो का पहले दो सीजन पहले ही हिट हो चुके है। रंगबाज़ के पहले दोनों सीजन ने फैंस को काफी प्रभावित किया है और अब इसका तीसरा सीजन एक ऐसी कहानी लेकर आया है जिसमे गैंगस्टर खुद राजनीती का हिस्सा है। ‘रंगबाज डर की राजनीति’ बिहार के 90s के दौर की पॉलिटिक्स की कहानी दिखाता है। जिसमें एक गैंगस्टर खुद राजनीति का हिस्सा है और उसके नाम और काम दोनों के बारे में कोई खुलकर बात नहीं करना चाहता है लेकिन क्या उसकी सत्ता बिना किसी रोक-टोक के चलेगी ?
Rangbaaz Darr ki Rajneeti Review in Hindi
90s के दशक की राजनीति और गैंगस्टर 2 ऐसे टॉपिक है जिसे आज भी लोगों पूरी दिलचस्पी के साथ गप्पेबाजी कर लेते हैं। Zee5 के शो रंगबाज़ का पहला सीजन 2018 में आया था, साकिब सलीम स्टार शो ने धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना ली और इस शो का उद्देश्य यह दिखाना हुआ कि कैसे एक आम व्यक्ति गैंगस्टर बनता है। इसके बाद जिमी शेरगिल के साथ साल 2019 में इसका दूसरा सीजन आया इसमें एक अलग गैंगस्टर की कहानी दिखाइ, और अब रंगबाज का तीसरा सीजन आया है जिसका नाम ‘डर की राजनीति’ है। इसमें मुक्काबाज प्रेम विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं। कुछ लोगों का इस शो को लेकर मानना है कि या रियल घटना से प्रेरित है वहीं कुछ का मानना है कि इसमें फिक्शन का भी सहारा लिया गया।
Rangbaaz Darr ki Rajneeti Story
शो की कहानी की बात करें तो यह एक कपल से शुरू होता है जो आत्महत्या करने के लिए रेल की पटरी पर बैठा है मगर कोई नहीं है बचा लेता है और उनकी शादी करवा देता है और यहीं पर एंट्री होती है कहानी की हीरो हरीम शाह अली बेग की जिसे सब ‘साहब’ कह कर बुलाते हैं। 1989 से शुरू होकर 2010 तक फ्लैशबैक में साहब के बचपन और जवानी तक और गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी दिखाई जाती है। इसकी कहानी में चारा घोटाला से लेकर कॉमरेड चंदू की हत्या तक कई घटनाएं जोकि रियाल लाइफ से जुडी हुई लगती है।
एक्टर्स का परफॉर्मेंस
रंगबाज डर की राजनीति के कहानी में विनीत के साथ सभी कलाकारों की दमदार पर कॉमेंट दर्शकों को बांधे रखती है। रंगबाज के इस तीसरे सीजन में कैमरा वर्क बेहतरीन है और एक्टर के चेहरे पर मात्र डेढ़ सेकंड ज्यादा कैमरा रुकने से उनके एक्सप्रेशन और ज्यादा वजनदार लगते है। शो के परफॉर्मेंस के बात करें विनीत के बाद गीतांजलि कुलकर्णी का काम बहुत असरदार है। यहां उनका किरदार गुल्लक से बहुत अलग है मगर वह बेहद दमदार लग आ रही है। राजेश टेलर और विजय मौर्या ने भी बेहतरीन काम किया है और बिहार के दो बड़े पॉलीटिकल लीडर्स के रोल को दमदार निभाया है। यह एक ऐसा गैंगस्टर ड्रामा है जोकि दर्शको को बांधकर रखेगा और वह अपना थोड़ा टाइम इस शो को देना चाहेंगे।