Home मनोरंजन Punjabi Singer Babbu Maan Receives Death Threats | बब्बू मान को फोन...

Punjabi Singer Babbu Maan Receives Death Threats | बब्बू मान को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पंजाब पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा!

नमस्कार दोस्तों, पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है, जैसा कि आप सभी को मालूम है कुछ समय पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले और इसके बाद भी जाने-माने चेहरों को मौत के घाट उतार दिया गया, हाल ही में सुधीर सूरी का और उसके बाद डेरा प्रेमी संदीप का भी कत्ल कर दिया गया था। इन सबके बाद अब मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान को जान से मारने की फोन पर धमकियां मिलने लगी है, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बब्बू मान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Two Terrorist Arrested At Amritsar Punjab News | अमृतसर में 2 आतंकी गिरफ्तार, 3 हैंड ग्रेनेड और 1 लाख की नकदी बरामद!

Who is Punjab's Famous Singer Babbu Maan Receives Death Threat Over Phone, Punjab Police Beefs Up Security News in Hindi, बब्बू मान को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पंजाब पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा!

Punjabi Singer Babbu Maan Receives Death Threats News in Hindi

पंजाब के मशहूर गायक बब्बू मान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है, आपको बता दें कि अभी तक पंजाब पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन बब्बू मान के घर के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यह धमकी बब्बू मान के फोन पर आई है।

बब्बू मान को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पंजाब पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा!

पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बंबीहा ग्रुप की तरफ से बब्बू मान को मारने के लिए नाबालिक लड़कों की मदद ली जा सकती है। बब्बू मान को जान से मारने के लिए इन नाबालिग लड़कों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, इसके लिए एक गैंग तैयार की गई है, इसमें वह अपराधी शामिल है जिनके नाम कई क्रिमिनल रिकॉर्ड है और नाबालिक है।

कौन है बब्बू मान? | Who is Babbu Maan?

अगर आपको नहीं मालूम कि बब्बू मान कौन है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बब्बू मान पंजाब के मशहूर गायक है, जिनका असली नाम तेजिंदर सिंह मान है। बब्बू मान का जन्म फतेहगढ़ साहिब के खांट गांव में हुआ था, उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पंजाब से ही पूरी की। साल 1998 में उन्होंने अपना सिंगिंग करियर शुरू किया। बब्बू मान के पहले गाने का नाम  सज्जन रुमाल दे गया एल्बम था।  जो कि उस समय सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2001 में आए ‘सौन दी झड़ी’ गाने से मिली। इस गाने को आज भी काफी अधिक पसंद किया जाता है। आप इस बात से कितना सहमत है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से अपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है, कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहेे।

Amul Butter Shortage in Delhi UP Punjab Check Reason Here | मार्केट में क्यों नहीं मिल रहा अमूल मक्खन? जाने कारण !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here