Punjabi Movie Jaddi Sardar Review: जद्दी सरदार रिव्यु, Ratings, Audience Reaction इस हफ्ते शुक्रवार 6 सितंबर को पंजाबी सिनेमाघरों में फिल्म जद्दी सरदार दस्तक देने जा रही है। जद्दी सरकार एक पंजाबी एक्शन ड्रामा मूवी है जो करीब 2500 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को बलजीत सिंह जौहै और यादविंदर सिंह जौहल ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को अच्छा बताया है। इस फिल्म में आपको एक्शन ड्रामा के साथ थोड़ा रोमांस भी देखने को मिलेगा। तो चलिए अब विस्तार से जानते है की कैसी है पंजाबी मूवी जद्दी सरदार?
Punjabi Movie Jaddi Sardar Review
पंजाबी फिल्म जद्दी सरदार का निर्देशन मनभावन सिंह ने किया है। यह फिल्म सिप्पी गिल, गुरलीन चोपड़ा, दिलप्रीत ढिल्लों, सावन रूपावली, संसार संधू, सतवंत कौर, गुरमीत साजन, हॉबी डालीवाल, परमिंदर गिल, राज धालीवाल, याद ग्रेवाल, जैसे सितारों से भरी पड़ी है। यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन सीन से भरी पड़ी है। फिल्म में काफी सारे रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म काफी अच्छी है और सभी कलाकारों ने अपना काम बखूबी किया है। हमें पूरा विश्वास है की यह फिल्म सिनेमाघरों में आपका अच्छे से मनोरंजन करने में कामयाब होगी।
फिल्म जद्दी सरदार की कहानी
बात करे पंजाबी मूवी जद्दी सरदार की कहानी तो यह दो भाइयों पर आधारित है। जिनके बीच में एक जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा होता है और यह लड़ाई देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लेती है। फिल्म की शुरुआत में आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी। जैसे-जैसे फिल्म चलती जाएगी वैसे-वैसे थोड़ी इमोशनल होती चली जाएगी। इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की औसत रेटिंग पांच में से साढ़े तीन मिली है। फिल्म को देखने जाने से पहले नीचे दिए गए फिल्म के ट्रेलर को जरूर देख ले। फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है जिसे देखने के बाद आपके मन में जद्दी सरदार देखने के लिए उत्सुकता बढ़ जाएगी।
Punjabi Movie Jaddi Sardar Box Office Collection: फिल्म जद्दी सरदार 1st Day Kamai
Chhichhore Movie Review: छिछोरे मूवी रिव्यु, Star Rating, ऑडियंस रिएक्शन
Punjabi Saak Movie Review: पंजाबी फिल्म साक रिव्यु, Star Ratings, Twitter Reaction
फिल्म जद्दी सरदार ऑडियंस रिव्यु और रिएक्शन को हम जल्द ही इस पोस्ट में उपलब्ध करवाएंगे। आपको यह फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अन्य किसी फिल्म के रिव्यु पढ़ने के लिए इस साइट की मनोरंजन की कैटेगरी पर क्लिक करें।