Home मनोरंजन Producer Nitin Manmohan Death News in Hindi | कौन थे ‘बोल राधा...

Producer Nitin Manmohan Death News in Hindi | कौन थे ‘बोल राधा बोल’ फिल्म के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन का कारण?

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन (Nitin Manmohan passes away) हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  नितिन मनमोहन ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली, इस अस्पताल में वह बीते 3 दिसंबर 2022 से एडमिट थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तभी से वह वहा एडमिट थे, लेकिन बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पढ़ रहा है कीप्रोड्यूसर नितिन मनमोहन अब हमारे बीच नहीं रहे, तो चलिए उनके बारे में विस्तार में जानते हैं।

40-Year-Old Hindu Woman Brutally Murdered in Pakistan | हिंदू महिला का गला काटकर हत्या, स्तन काट डाले; शरीर से खाल तक उतारी

Who was the reason behind the death of Nitin Manmohan, the producer of the film 'Bol Radha Bol'? | Producer Nitin Manmohan Death News in Hindi | कौन थे 'बोल राधा बोल' फिल्म के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन का कारण?

Producer Nitin Manmohan Death News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन के निधन की दुखद खबर पर उनके दोस्त व प्रोड्यूसर कलीम खान ने मुहर लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलीम खान ने बताया है कि बीते करीब 15 दिनों से नितिन मनमोहन वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी- मौत की जंग लड़ रहे थे। लेकिन बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि इस लड़ाई के जंग में आखिरकार हार गए, और दुनिया को अलविदा कह दिया। हाल ही में खबर सामने आई थी कि उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है, और वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगे। लेकिन अब यह दुखद खबर सामने आई है जिसने सभी को जन जोड़ कर रख दिया है।

कौन थे ‘बोल राधा बोल’ फिल्म के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन का कारण?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितिन मनमोहन के बेटे सोहम, दुबई से 3 नवंबर 2022 को हिंदुस्तान आ गए थे, और तभी से वह अपने पिता के साथ है।आपको बता दे की सोहम, पिता नितिन मनमोहन के साथ अस्पताल में भी थे।  अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितिन मनमोहन, एक प्रोड्यूसर होने के साथ ही साथ डायरेक्टर और स्टोरी राइटर भी थे। बतौर प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने बोल राधा बोल (1992), आर्मी (1996), शूल (1999), लव के लिए कुछ भी करेगा (2001), दस (2005), यमला पगला दीवाना (2011) और रेडी (2011)  फिल्मों का प्रयोग किया था। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here