Home मनोरंजन Prithviraj Trailer Review in Hindi | पृथ्वीराज फिल्म की कहानी और कास्ट...

Prithviraj Trailer Review in Hindi | पृथ्वीराज फिल्म की कहानी और कास्ट का नाम जाने, पृथ्वीराज ट्रेलर कैसा है ?

अक्षय कुमार ने मुंबई में एक भव्य कायक्रम में अपने फ़िल्म पृथ्वीराज के ट्रेलर को रिलीज किया। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार महान योद्धा पृथ्वीराज की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें अपने बॉलीवुड करियर में इस प्रकार का ऐतिहासिक किरदार निभाने का मौका कभी नही मिला।

Prithviraj Trailer Review in Hindi, Prithviraj Movie Cast Name, Release Date, Story, Budget, Box Office Collection More Details in Hindi | पृथ्वीराज फिल्म की कहानी और कास्ट का नाम जाने, पृथ्वीराज ट्रेलर कैसा है ?

Prithviraj Trailer Review in Hindi

अक्षय कुमार ने कहा कि जब मुझे फ़िल्म की कहानी सुनाई गई तो मुझे उस समय काफी गर्व महसूस हुआ था। अक्षय कुमार ने कहा कि भारत के साथ साथ दुनिया का हर एक बच्चा ये फ़िल्म देखे। यह एक एडुकेशन फ़िल्म होने वाली है और हर एक माँ बाप को अपने बच्चों को बताना चाहिए कि पृथ्वीराज की कहानी क्या थी।

Prithviraj Movie Release Date

अक्षय कुमार ने कहा कि मैं सरकार से हाथ जोड़कर कहना चाहता हु की बच्चों को स्कूल में इस फ़िल्म को दिखाया जाए ताकि वे इतिहास के बारे में जान सके। ये फ़िल्म 3 जून को नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है और आप जरूर देखें। एक खबर ये भी सामने आई है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से पूछा गया की क्या आप रिलीज होने के बाद फ़िल्म देश के प्रधानमंत्री को दिखाना चाहते हैं।

इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि अगर PM जी को फ़िल्म देखनी होगी तो वे खुदी जाकर देख लेंगे। अक्षय कुमार ने कहा मुझे बॉलीवुड में 30 साल हो गए और इस प्रकार की फ़िल्म पहले कभी नही करने को मिली। अक्षय कुमार के साथ साथ सपोर्टिंग रोल में संजय दत्त और सोनू सूद के साथ साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली है।

Prithviraj Movie Cast

सोनू सूद के लिए इस प्रकार की फ़िल्म पहली बार नही है क्योंकि इससे पहले भी ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्म जोधा अकबर में जोधा के भाई का किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा संजय दत्त को जैसे 2022 में लगातार बड़े ऑफर आ रहे हैं पहले KGF 2 और फिर एक बार फिर से पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं।

Prithviraj Movie Budget

पृथ्वीराज की बात करे तो 300 crores INR बजट में बनाया गया है। अब देखना ये है कि फ़िल्म क्या अपना बजट रिकवर कर पाती है कि नही। पृथ्वीराज बाकी कहानी बहुत अच्छी थी लेकिन क्या बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार पृथ्वीराज के किरदार में उतर पाते हैं कि नही ये चीज जानना असली मैटर रखता है। आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here