Home मनोरंजन प्रणाम मूवी रिव्यु | Pranaam Movie Review & Rating Twitter Reaction |...

प्रणाम मूवी रिव्यु | Pranaam Movie Review & Rating Twitter Reaction | Pranaam 1st Day #BOC

प्रणाम मूवी रिव्यु | Pranaam Movie Review & Rating Twitter Reaction | Pranaam 1st Day #BOC :- फिल्म प्रणाम इस शुक्रवार 9 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन संजीव जैस्वाल ने किया है। इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल, समीक्षा सिंह, अतुल कुलकर्णी और वक्रम गोखले लीड रोल में आएँगे। इस फिल्म को रजनीश राम पूरी, नितिन मिश्रा और अनिल सिंह ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो आईएएस अधिकारी बनना चाहता है लेकिन गैंगस्टर बन जाता है। फिल्म की कहानी काफी इंस्ट्रस्टिंग है और सस्पेंस से भरी हुई है। प्रणाम मूवी रिव्यु, रेटिंग, ऑडियंस रिएक्शन नीचे पढ़े- जबरिया जोड़ी मूवी रिव्यु

लंबे समय बाद संजीव फिल्म ‘प्रणाम’ के जरिए बॉलीवुड में बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। इससे पहले रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म ‘शूद्र द राइजिंग’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था। परमिश वर्मा सिंगम मूवी रिव्यु

प्रणाम मूवी रिव्यु

इस फिल्म में प्यार, साजिश, और दबंगई देखने को मिलेगी जो आम लोगों के जीवन से मेल खाती है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, रोमांस और खूब सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा। यह फिल्म आप सभी को जरूर पसंद आएगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने से ही फिल्म के बारे में काफी कुछ पता चलता है। जब ट्रेलर ही इतना शानदार हो तो फिल्म कितनी बढ़िया होगी। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

प्रणाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फ़िल्म की कहानी शुरू होती है जब अजय सिंह यानी (राजीव खंडेलवाल) को पहले सीन मे ही गोली लगी है और लड़खड़ाते कदमो से जा रहे है और फ़्लैश बैक मे काफी कुछ सीन दिखाई देते हैं तभी अंदाज़ा लग जाता है कि फ़िल्म में काफी कुछ है. अजय सिंह एक जवान लड़का है जिसका सपना है आईएएस अफसर बनना और बुड्ढा बाप पियून की नौकरी करते हुए मेहनत करता है पैसे जुटा के बेटे को अफसर बनाना चाहता है. लेकिन समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार उससे ऐसा करने से तब रोक देता है जब ज्ञानू सिंह यानी अभिमन्यु सिंह उसके ज़िन्दगी मे आता है. जिसके बाद अजय सिंह की ज़िंदगी मे कई उतार चढ़ाव आते है अपने हाथ खून से रंगने पड़ते है और अपनों को खोना भी पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here