Home मनोरंजन PAK Youtuber Yasir Soharwardi Roza Rakhunga Song Viral | लेकिन होना पड़...

PAK Youtuber Yasir Soharwardi Roza Rakhunga Song Viral | लेकिन होना पड़ गया ट्रोल, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा ?

नमस्कार दोस्तों, आज की खबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से है। जैसा की आप सभी को मालूम है बीते कुछ महीनों पहले बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले का गाया काचा बादाम काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था, जिसे एक सोशल मीडिया पर देखा और सुना जा सकता था, जिसे काफी पसंद किया गया था। लेकिन अब पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर यासिर सोहरावर्दी (Yasir Soharwardi) इसी कांसेप्ट पर एक वीडियो बनाया है, जो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी तारीफ कम बल्कि आलोचना ज्यादा की जा रही है, यही कारण की अब उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल किया जा रहा है, तो चलिए जानते है इसके पीछे का कारण ?

Pakistan Youtuber Yasir Soharwardi Roza Rakhunga Song Video Viral on Social Media | Kacha Badam की कॉपी बाद होना पड़ गया ट्रोल, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा ?

PAK Youtuber Yasir Soharwardi Roza Rakhunga Song Viral

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर यासिर सोहरावर्दी (Yasir Soharwardi) ने अपना गाना गुरुवार (7 अप्रैल) को रिलीज किया था। जिसमें वो काचा बादाम की तर्ज पर ‘रमजान रमजान आया रमजान रमजान, रोजा रखूं मैं तो रोजा रखूंगा’ गा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर प्रतिक्रिया केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत से मिलने लगी।

लेकिन होना पड़ गया ट्रोल, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा ?

यासिर सोहरावर्दी (Yasir Soharwardi) के रोजा रखूंगा गाने का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। मजाक उड़ाते हुए कुछ लोगो ने लिखा कि काचा बादाम की बीट चोरी करके क्या आपको लग रहा है कि किसी को पता नहीं चलेगा। यही नहीं कुछ मुसलमानों का यह कहना है कि यह गाना मुसलमान लोगो के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है। यही कारण है की अब इस गाने के प्रति लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कोई म्यूजिक का मजाक उड़ा रहे है तो कुछ किसी का। इस वीडियो एक बारे में आपकी क्या राय है अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी ले बता दे कि काचा बादाम से पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर रातों-रात सोशल मीडिया पर  चर्चा का विषय बन गए थे, और काचा बादाम खुमार भारत में सब पर देखने को मिला था, जो अब पाकिस्तान भी पहुंच चूका है। काचा बादाम का पाकिस्तान में चल रहा ये ‘रमजान वर्जन’ वायरल तो हो रहा है, लेकिन वही दूसरी तरह उन्हे ट्रोल भी किया जा रहा है और आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here