Pagalpanti Movie Trailer: कॉमेडी फिल्म पागलपंती का ट्रेलर हुआ जारी, देखे- Video कई सितारों से सजी फिल्म पागलपंती जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और अब कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो कॉमेडी से भरा पड़ा है। एक्शन और देशभक्ति फिल्मों के बाद अब जॉन अब्राहम कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है। इस फिल्म में उनके अलावा अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और इलियाना डीक्रूज भी है जो ट्रेलर में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है जो आपको इस फिल्म को देखने के मजबूर कर देगा।
Pagalpanti Movie Trailer
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम के अलावा अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, इलियाना डीक्रूज, उर्वशी रौतेला और कृति खरबंदा नजर आएंगे। कुछ समय पहले ही इस फिल्म में काम कर रहे सभी कलाकारों के किरदारों पर से पोस्टर जारी कर पर्दा उठाया गया था। फिल्म पोस्टर में सभी कलाकारों के किरदारों के बारे में बताया गया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम किशोर के किरदार में नजर आएंगे। जबकि इलियाना अंजना का रोल प्ले कर रही है।
Ujda Chaman Movie New Song Outfit
कॉमेडी फिल्म पागलपंती ट्रेलर Video
बता दें की मल्टी स्टार फिल्म पागलपंती 22 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी इससे पहले भी कई कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। जिनमें हलचल, दीवाने, नो एंट्री, सैंडविच और वेलकम उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। अब वह एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए पागलपंती लेकर आ रहे है।
जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती की पहले बॉक्स ऑफिस पर टक्कर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला से होने जा रही थी लेकिन बाला अब 7 नवंबर को ही रिलीज हो जाएगी. अब पागलपंती की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां से होगी.