गहना एक्ट्रेस जिन्होंने हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काम किया है। गहना मिस एशिया बिकनी का ताज भी जीत चुकी है। हाल ही में पुलिस के मुताबिक पता चला है की गहना ने 87 अश्लील / अश्लील वीडियो में काम कर चुकी है और उन्हें अपनी वेबसाइटों पर अपलोड किया है, जिसे देखने के लिए लोगों को सदस्यता की आवश्यकता होती है और लोग इन वेवसाइटों को देखने लिए 2000 रूपये का भुगतान भी करते है। इन वेबसाइटों के लिए लोग सदस्यता भी लेते है जिसकी वजह से पुलिस ने छान – बिन करके गहना के खिलाफ कारवाई की।
मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने बड़ी कारवाई करते हुए, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया। गहना पर मुंबई पुलिस ने कई धारा लगा कर आरोप लगाए। और प्रॉपर्टी सेल ने पहले रेड मारी फिर पूछताछ के बाद गहना वशिष्ठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की। खबर मिली है की मुंबई पुलिस की अदालत में गहना को पेश किया जाएगा। और पुलिस अन्य मॉडल व् एक्ट्रेस, साइड एक्ट्रेसेज और कुछ प्रोडक्शन हाउस पर भी अपनी छानबीन कर रही है, जिन एक्ट्रेस व् मॉडल के द्वारा शूट की गई ये एडल्ट फिल्मे मोबाइल ऐप और वेबसाइटों पर संपादित करके अपलोड करने का आरोप है।
आइये जानते है कौन है गहना वशिष्ठ ?
गहना वशिष्ठ ने हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काम किया है। गहना वशिष्ठ मिस एशिया बिकनी का ताज भी जीत चुकी है। इनकी कई सारी फिल्मे ऐसी है जिन पर मुंबई पुलिस ने कारवाई करते हुए कई धारा लगाई है। जिनके के लिए लोग इन फिल्मो को देखने के लिए मेम्बरशिप लेते है, और चार्ज भी पे (charge pay) करते है जिनका उन्हें 2000 रुपये देने पड़ते है
रेड के दौरान पकड़े गए सबूत
मुंबई पुलिस के मुताबित शुक्रवार को, मुंबई शहर में मलाड – मालवानी इलाके के माढ़ स्थित ग्रीन पार्क नाम के बंगले पर छापेमारी कर दो पुरुष एक्टर, एक लाइट मैन, एक महिला फोटोग्राफर और एक ग्राफिक डिजाइनर को उस समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस के छान बीन के दौरान एक हाई डेफिनेशन वीडियो कैमरा, 6 मोबाइल फ़ोन, लेपटॉप, एक कैमरा स्टैंड, वीडियो क्लिप्स से भरा मेमोरी कार्ड और डायलॉग्स जब्त किये। जिसके बाद उन सभी एक्टेस – एक्टर को को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गई।
महिला को बचाया
पुलिस को खबर मिली थी की एक गैंग गन्दी फिल्मो में काम के लिए फ्रेश चेहरे की तलाश कर रहा है। इस खबर मिलने के बाद पुलिस मोके ए बर्दात पर पहुंची, और उन गिरोह के चंगुल से उस महिला को बचाया, साथ ही साथ पुलिस ने तीन बैंक के अकाउंट को जब्त किया। जिनमे 36 लाख रूपये थे। जो इन एडल्ट ऐप्स की के जरिये कमाएं थे। और मलाड इलाके में हुई रेड को प्रॉपर्टी सेल सीनियर इंस्पेक्टर केदारी पवार ने लीड किया था।