Home मनोरंजन Nyra Banerjee Injured in ‘Khatron Ke Khiladi 13’ नायरा बनर्जी  स्टंट करने...

Nyra Banerjee Injured in ‘Khatron Ke Khiladi 13’ नायरा बनर्जी  स्टंट करने के दौरान घायल, हादसे की तस्वीर आई सामने!

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से दुखी कर देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। सभी कंटेस्टेंट नए-नए खतरों का सामना कर रहे हैं। इसी बिच शो जुड़ी और कंटेस्टेंट से जुड़ी अपडेट समय-समय पर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। अब जो खबर सामने आई है वह निराश करने वाली है, नायरा बनर्जी  स्टंट करने के दौरान घायल (Nyra Banerjee Injured in ‘Khatron Ke Khiladi 13’) हो गई है। विस्तार में खबर को पढ़ते है।

Delhi Chandni Chowk Conversion Case: इस्लाम अपना लो मिलेंगी सरकारी नौकरी, जिहादी मोहम्मद कलीम वीडियो दिखाकर करता था ब्रेनवाश

Nyra Banerjee Injured in 'Khatron Ke Khiladi 13' News, Naira Banerjee injured while performing a stunt, the picture of the accident surfaced! | श्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा दोनों को चोटें लगी थीं।

Nyra Banerjee Injured in ‘Khatron Ke Khiladi 13’

अगर आप शो को फॉलो कर रहे है तो आपको मालूम होगा की कुछ दिनों में पहले शो के 14 प्रतियोगियों में से हाल ही में रोहित रॉय, अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा स्टंट करने के दौरान चोटिल हो गए थे, इस खबर ने काफी सुर्खिया बटोरी थी। लेकिन अब खबर सामने आ रही है की नायरा बनर्जी को भी स्टंट के दौरान जख्मी हो गई है।

Urfi Javed in Khatron Ke Khiladi 13 ? | खतरों का सामना करती नजर आएंगी उर्फी जावेद, जाने पूरा खबर!

Nyra Banerjee Injured in 'Khatron Ke Khiladi 13' News, Naira Banerjee injured while performing a stunt, the picture of the accident surfaced! | श्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा दोनों को चोटें लगी थीं।

नायरा बनर्जी  स्टंट करने के दौरान घायल, हादसे की तस्वीर आई सामने!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यारा एम बनर्जी को एक वाटर बेस्ड स्टंट कर रही थी, इस दौरान शूटिंग भी चल रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया और वह चोटिल हो गई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नायरा एक बोट पर थी और स्टंट को पूरा करने लिए उन्हें कई मुश्किलों को पार करना था, एक्ट्रेस ने इस दौरान नीपैड या लंबे मोजे नहीं पहने थे और इस वजह से वे चोटिल हो गईं। लेकिन इसके बावजूद एक्टर्स के जोश में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली और एक्ट्रेस ने अपना स्टंट पूरा किया। नायरा बनर्जी के डेडीकेशन और फ्लैक्सीबिलिटी की रोहित शेट्टी समेत सभी ने तारीफ की।

श्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा दोनों को चोटें लगी थीं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐश्वर्या शर्मा ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड की थी, जिसमें उनका उदास चेहरा दिख रहा था। उनका बायां हाथ बहुत बुरी तरह जख्मी दिख रहा था। वहीं, कुछ दिन पहले अरिजीत तनेजा को एक छोटी सी चोट लगी थी। उन्होंने अपने घायल हाथ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें फफोले और खरोंच दिख रहे थे। उन्होंने इसे “दाग अच्छे हैं…” कैप्शन के साथ अपलोड किया।

Khatron Ke Khiladi 13 Contestants Name

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के 14 कंटेस्टेंट्स लिस्ट की बात करे तो इसमें कुल 14 कंटेस्टेंट्स शमिल है, जिसमे डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, शामिल हैं। इस सीज़न का कौन होगा विजेता यह तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here