Home मनोरंजन Netflix Actors Raymundo Gurdano And Juan Francisco Aguilar Death In Road Accident...

Netflix Actors Raymundo Gurdano And Juan Francisco Aguilar Death In Road Accident | The Chosen One नेटफ्लिक्स सीरीज के 2 एक्टर्स की सड़क हादसे में मौत!

नमस्कार दोस्तों, आज मेक्सिको से एक बहुत ही दुखद खबर आई है जिसमें ‘द चोजेन वन’ (The Chosen One) नेटफ्लिक्स सीरीज के एक्टर्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है बताया जा रहा है कि उस समय वह मेक्सिको में ‘द चोजेन वन’ (The Chosen One) सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। रिपोर्ट की माने तो शूटिंग के बाद द चोजेन वन सीरीज की  टीम लोकल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी उस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में दुर्जन वन के दो कलाकारों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मरने वाले एक्टर रेमुंडो गुरदानो (Raymundo Gurdano) और जुआन फ्रांसिस्को एगुइलर (Juan Francisco Aguilar) हैं। इस दर्दनाक  बाद सीरीज की शूटिंग को रोक दिया गया है।

Netflix Actors Raymundo Gurdano And Juan Francisco Aguilar Death In Road Accident | Raymundo Gurdano And Juan Francisco Aguilar killed in road accident News in Hindi

Netflix Actors Raymundo Gurdano And Juan Francisco Aguilar Death In Road Accident

यह हादसा 16 जून का है जब सीरीज की शूटिंग के बाद जब वैन सवार होकर मेक्सिको स्थित बाजा कैलिफोर्निया सुर प्रायद्वीप रस्ते से जा रहे थे उसी दौरान वैन क्रैश होकर पलट गई। इस हादसे में ‘द चोजेन वन’ (The Chosen One) सीरीज के दो एक्टर रेमुंडो गुरदानो (Raymundo Gurdano) और जुआन फ्रांसिस्को एगुइलर (Juan Francisco Aguilar)  की मोके पर ही  मौत हो गई। साथ ही इस घटना में दो कास्ट मेंबर्स और चार क्रू मेंबर्स भी घायल हो गए है, जिन्हे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस जानकारी के बाद ‘द चोजेन वन’ (The Chosen One) की शूटिंग को रोक।

बाजा कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ killedकल्चर जताया अफ़सोस

दर्दनाक हादसे पर कैलिफोर्निया के बाजा कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर (Baja California Department of Culture) मैं भी 17 जून को फेसबुक के जरिए दोनों एक एक्टर के निधन पर अपना शोक जताया।  ही वह की राज्य सरकार ने भी अपना दुःख व्यक्त किया और कहा रेमुंडो गुरदानो (Raymundo Gurdano) और जुआन फ्रांसिस्को एगुइलर (Juan Francisco Aguilar) की मौत का हमें बहुत अफ़सोस है। उनके परिवार, दोस्तों और साथ ही बाजा कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर के प्रति हमारी सवेंदना है ‘भगवन उसकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’

‘द चोजेन वन’ (The Chosen One) नेटफ्लिक्स सीरीज

‘द चोजेन वन’ (The Chosen One) एक , नेटफ्लिक्स थ्रिलर सीरीज है जोकि 2019 में पहली बार लॉन्च किया गया था। यह सीरीज मार्क मिलर और पीटर बॉस की कॉमिक बुक सीरीज अमेरिका जीसस पर आधारित है। नेटफ्लिक्स की माने तो यह सीरीज एक 12 वर्षीय लड़की की कहानी है जोकि जीसस का अवतार है और इंसानियत को बचाने के लिए जिसका जन्म हुआ है। इस अचानक हुए हादसे में इस सीरीज को प्रभावित कर दिया है अब आने वाले दिनों में पता चलेगा यह सीरीज आगे बढ़ेगा या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here