Home मनोरंजन मिट्टी विरासत बब्बरा दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Mitti Virasat Babbaran Di 3rd...

मिट्टी विरासत बब्बरा दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Mitti Virasat Babbaran Di 3rd Day #BOC कमाई 2nd Day Earning

मिट्टी विरासत बब्बरा दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Mitti Virasat Babbaran Di 3rd Day #BOC कमाई 2nd Day Earning :- इस हफ्ते 23 अगस्त शुक्रवार के दिन पंजाबी सिनेमाघरों में दर्शको का मनोरंजन करने फिल्म मिट्टी विरासत बब्बरा दी आ रही है। यह फिल्म भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान में बी रिलीज हुई है। फिल्म की कमाई काफी शानदार होने की खबरे आ रही है। यह फिल्म हेमा मालिनी के प्रोडक्शन हाउस में बनी है। बता दें की फिल्म की कहानी काफी प्रेरणा दायक है। ऐसे में मिट्टी विरासत बब्बरा दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन या कमाई काफी शानदार रहने वाला है। इस फिल्म में दो कहानी को दर्शाया गया है एक वर्तमान समय की और दूसरी साल 1922 के समय के बब्बर अकाली मूवमेंट की जिसमे उन लोगो की बात होए गी जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे। नौकर वहुति डा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिट्टी विरासत बब्बरा दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉलीवुड डायरेक्टर हृदय सेठी के द्वारा निर्देशित फिल्म मिट्टी विरासत बब्बरा दी में लखविंदर खांडोला, फिरभी सिद्धू, कुलजिंदर सिद्धू, जगजीत संदु, धीरज कुमार, निशान पुल्लर, जपजी खेरा आकांक्षा सेरीन, पाली संदु, शविंदर महल, नीतू भांडेर, गुरप्रीत पंगु और अनिता सर्विस कलाकार नजर आएँगे। बता दें की फिल्म का बाजार करीब 7 करोड़ है। इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर हेमा मालिनी प्रोड्यूस कर रही है।

यह फिल्म के एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो सत्य घटना प्रेरित है। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म को औसतन 3 स्टार रेटिंग मिली है जो काफी अच्छा है।

Mitti Virasat Babbaran Di Box Office Collection

फिल्म मिट्टी विरासत बब्बरा दी की पहले दिन की कमाई को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है की यह 1 से 2 करोड़ रूपये के बीच में रह सकती है। फिल्म की कमाई में वीकेंड पर इजाफा देखने को मिल सकता है। अब फिल्म की कमाई माउथ प्रमोशन और दर्शकों के रिएक्शन आ आधारति है। हम उम्मीद करते है की फिल्म आप सभी की उम्मीदों पर खरी उतारेगी और आपका थिएटर में अच्छे से मनोरंजन करने में कामयाब होगी।

मिट्टी विरासत बब्बरा दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट इस पोस्ट में अपडेट दी जाएगी। जहाँ पर आप इस पंजाबी मूवी की रोजाना होने वाली कमाई को चेक कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here