Home मनोरंजन Mission Raniganj 2nd Day Box Office Collection & Kamai: 55 करोड़ की फिल्म...

Mission Raniganj 2nd Day Box Office Collection & Kamai: 55 करोड़ की फिल्म ने पहले दिन की मुट्ठी भर कमाई, हिट होगी या फ्लॉप?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मिशन रानीगंज दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mission Raniganj Second Day Box Office Collection) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने दूसरे दिन टिकट बेचकर कितने करोड रुपए की कमाई (Kamai) थिएटर से की है? जैसा कि आप सभी को मालूम है काफी लंबे समय से इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ थी। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है तब से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी, ऐसे में फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही थी। लेकिन फिल्म उम्मीद पर खड़ी नहीं हो पाई और 55 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले दिन चुटकी भर ही कलेक्शन कर पाई। ऐसे में अब फिल्म मेकर्स को फिल्म के फ्लॉप होने की चिंता सताने लगी है।

Mission Raniganj Story Explained in Hindi: रानीगंज कोयला खदान किस राज्य में है, क्या हुआ था उस दिन?

Mission Raniganj First Day Box Office Collection & Kamai Day 1, Hit or Flop, Review, Rating, Story, Earning Report More Details in Hindi | मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई!

Mission Raniganj Second Day Box Office Collection & Kamai

अगर अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) की रिलीज के पहले दिन की बात करें तो रिस्पॉन्स काफी पॉजीटिव नहीं बताया जा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो थिएटर में ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली, लेकिन वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था, ऐसे में उम्मीदें जताई जा रही थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी। लेकिन दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (Mission Raniganj 2nd Day Box Office Collection Report) सामने आने के बाद मेकर्स जरूर चिंतित होंगे।

How Much Fee Did Ankita Lokhande Charge in Bigg Boss 17: BB17 की अंकिता लोखंडे सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जाने फीस?

55 करोड़ की फिल्म ने पहले दिन की मुट्ठी भर कमाई, हिट होगी या फ्लॉप?

मीडिया रिपोर्ट के माने तो फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर केवल 2.8 करोड रुपए की कमाई की है। कमाई का यह आंकड़ा बढ़ और घट भी सकता है। वही एक नजर डाले फिल्म के बजट पर तो फिल्म 55 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट से अधिक कमाई करनी होगी। अगर फिल्म ऐसा करने में सफल नहीं हो पाती तो एक बड़ा नुकसान हो सकता है।

Mission Raniganj Days Wise Earning Report

दूसरे दिन फिल्म ने बढ़त दिखते हुए 4.50 करोड रुपए का कलेक्शन किया, जो कि अपने पहले दिन से 60% ज्यादा था। अनुमान लगाया जा रहे हैं की फिल्म तीसरे दिन 5 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर सकती है। अगर तीसरे दिन फिल्म 5 करोड रुपए की कमाई करने में सफल होती है, तो फिल्म का 3 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ से ज्यादा हो जायेगा।

Mission Raniganj Story

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) एक रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। जिसमें अक्षय ने माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल  किरदार निभाया है, जिन्होंने 30 साल पहले जमीन के नीचे फंसे 65 माइनर्स की जान बचाई थी और सबसे मुश्किल रेस्क्यू को सफल बना दिया था। इस बहादुरी भरे काम के लिए भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सम्मान से तो नवाजा था और इसी के साथ उनका नाम  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था। अब यह देखना दिलचस्प होगा की फिल्म आने वाले दिनों में कितने करोड रुपए की कमाई कर पाती है? या फिल्म आने वाले दिनों में फ्लॉप साबित होगी। फिल्म की आने वाले दिनों की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Salman Khan Arijit Singh Fight Over or Not: क्या सलमान खान और अरिजीत सिंह ने 9 साल पुराने झगड़े को भूल गए हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here