नमस्कार दोस्तों, बहुत ही दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी का 54 साल की उम्र में निधन (Matthew Perry Passed Away) हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत लॉस एंजेलिस के घर में हॉट बाथ टब में डूबने की वजह से मौत (Matthew Perry Death By Drowning in the Bathtub) हो गई है। बताना चाहते हैं की फेमस एक्टर मैथ्यू पेरी फ्रेंड्स नाम की वेब सीरीज मे नजर आ चुके हैं और वहां पर उन्होंने एक अहम किरदार निभाया था। फ्रेंड्स वेब सीरीज में काम करने के बाद हॉलीवुड अभिनेता मैथ्यू पेरी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे। मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त 1969 को हुआ था।
Surat Mass Suicide Case News: एक ही परिवार के 7 लोगो ने की आत्महत्या, कारण जान उड़ जाएंगे होश!
Matthew Perry Death Video
जब वह 1 साल के थे तब उनके के माता पिता का निधन हो गया था। बताना चाहते हैं कि मैथ्यू पेरी ने सबसे पहले फ्रेंड्स वेब सीरीज मे काम किया था और अब तक वेब सीरीज के 236 एपिसोड आ चुके हैं। वेब सीरीज का आखिरी एपिसोड 2004 में देखने को मिला था। लेकिन जिस तरीके से उनके मौत की खबर सामने आई है हर कोई दुखी परेशान और हैरान दिखाई दे रहा है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि मैथ्यू पेरी कि अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
Matthew Perry Death By Drowning in the Bathtub | मैथ्यू पेरी की बाथटब में डूबने से हुई मौत
अभी तक यह खबर नहीं आई है कि उनके साथ अभी तक क्या हुआ था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात का दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत हॉट बाथ टब मे डूबने की वजह से हुई है। बताना चाहते हैं कि फ्रेंड्स वेब सीरीज में इन्होने चैंडलर बिंग का किरदार निभाया था। इसके अलावा बुरी खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा बोल दिया। बताना चाहते हैं कि शनिवार को बाथ टब में डूबने की वजह से उनका निधन हो गया। बताना चाहते है की अभी तक मौत का कोई कारण सामने नहीं आया है।
Who Was Matthew Perry Wiki & Bio in Hindi
सूत्रों के हिसाब से गड़बड़ी का अभी तक कोई संकेत सामने नहीं आया है। आपको बताना चाहते है की अपने करियर मे अभिनेता नशे की लत से जूझ रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू मे कहा था की मैंने वास्तव मे अपने जीवन को जिया है। मुझे समय समय पर परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने नॉट नेसेसरीली द न्यूज (1983), चार्ल्स इन चार्ज (1985), सिल्वर स्पून्स (1986), जस्ट द टेन ऑफ अस (1988) और हाईवे टू हेवन (1988) जैसे शो में भूमिकाएं निभाईं। हमारी जानकारी पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।