Home व्यवसाय Notebook Business Idea Details in Hindi: नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे?

Notebook Business Idea Details in Hindi: नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे?

Notebook Business Idea: दोस्तों हम सभी जानते हैं की हमारे देश में स्कूल के बच्चों के लिए नोटबुक काफी ज्यादा जरूरी होती है। जिस प्रकार महंगाई बढ़ती जा रही है उसी प्रकार नोटबुक की कीमत बढ़ती जा रही है। नोटबुक एक मात्र ऐसी चीज है जो की महंगी होने के बाद भी लगातार बच्चे खरीदते रहेंगे और स्कूल कॉलेज में नोटबुक का इस्तेमाल होता रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी बच्चा बिना कॉपी और नोटबुक के स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाएगा। आज की तारीख में मार्केट में तरह तरह के नोटबुक मौजूद है। इसके अलावा तरह-तरह के सब्जेक्ट के नोटबुक भी मौजूद है।

Dance Class Business Idea: डांस क्लास बिजनेस आइडिया, कितना हो सकता है Profit?

Notebook Business Idea Details in Hindi | How To Start A Notebook Manufacturing Business Idea | How to Make Money from Notebook Making Business Information in Hindi

Notebook Business Idea Details in Hindi

इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे मिनी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आपको बताना चाहते हैं की नोटबुक मेकिंग बिजनेस में काफी ज्यादा फायदा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका रॉ मैटेरियल मार्किट मे काफी ज्यादा सस्ता आता है। अगर आप 1 किलो पेपर घर लाते गई तो एक किलो पेपर मे पांच कॉपी आराम से निकल जाती है। यदि आप रिटेल में बेचते हैं तो 1 पीस 15 से ₹20 में बिक जाता है, और अगर आप होलसेल में बेचते हैं तो 10 से ₹12 में एक पीस बिक जाता है।

Diwali Business Ideas in Hindi | दिवाली पर आप कर सकते है यह 4 बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे?

रिटेल में बेचते हैं तो ज्यादा मुनाफा मिलता है और अगर होलसेल में बेचते है तो उसमे आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट होता है। यदि आप पार्ट टाइम में 100 से 200 कॉपी रोज बनाते हैं तो आप हर दिन हजार से 1500 दिन का कमा सकते हैं। यदि आप नोटबुक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको एक कमरे की जरूरत पड़ेगी जो की हाल की तरह हो और जिसमें आप सारा रॉ मैटेरियल आराम से रख पाए। आप चाहे तो शुरुआत में छोटे कमरे से शुरुआत कर सकते हैं।

रजाई गद्दे का बिजनेस कैसे करे | How to Start New Business in Hindi

बजट बचाने के लिए यह तरीका अपनाये

इस कमरे में एक पेपर कटिंग मशीन रहेगी जो की बिजली से चलती है। आप चाहे तो मैनुअल मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपका बजट कम है तो सेकंड हैंड मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको मुनाफा कमाना है तो आपको कच्चे माल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अगर आप बड़े-बड़े कंपनियों से पेपर रोल मंगवाते हैं तो आपको सस्ते में मिल जाएगा। इसके अलावा आपको कॉपी का कवर बनाने के लिए गत्ता भी मंगवाना पड़ेगा। अगर क्वालिटी अच्छी होगी तो फिर नोटबुक लंबे समय तक चलेगी। अगर आप बनाने की प्रक्रिया नहीं जानते हैं तो ट्रेनिंग ले सकते हैं।

Top 10 Best Business Books In Hindi | बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी 2022 जिन्हे पढ़ने के बाद मिलेगा मोटिवेशन !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here