मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Malaal 19th Day कमाई वसूल 18th Day #BOC Worldwide Report :- फिल्म मलाल से दो नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। एक जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और दूसरा संजन लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेहगल। यह फिल्म 5 जुलाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म की कहानी रोमांटिक लव पर आधारित है। इस फिल्म को खुद संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई ट्रेड एनालिस्ट बातें कही है जिन्हे नीचे पढ़े- कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म मलाल को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों में फिल्म देखने को लेकर उत्सुकता से ऐसे कयास लगाए जा रहे है की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ की कमाई करने में सफल रहेगी। बता दें की फिल्म मलाल साल 2004 में आई तमिल फिल्म 7 जी रेनबो कॉलोनी का हिंदी रिमेक है।डीएसपी देव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मलाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म को संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और महावीर जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के गाने यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहे है।
Week: 28th June 2019. #BoxOfficeForecast #SuperCinemaTracking #SuperCinema this week we’ve a revised number for #ArjunPatiala and also #KhandaaniShafakhana enter our chart! pic.twitter.com/U76c5c7Szj
— Super Cinema (@supercinemaent) June 29, 2019
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मलाल के साथ-साथ दो अन्य फिल्म भी रिलीज हुई है। करणवीर बोहरा की ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ और अनुपम खेर की वन डे। इस फिल्म को इन दोनों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर पहले से हुई आर्टिकल 15 और कबीर सिंह से भी कड़ी टक्कर मिलेगी। अब देखना होगा की यह फिल्म किनता बिज़नेस करने में कामयाब हो पाती है।
इस फिल्म में दोनों ही चेहरे नए है। अब देखना होगा की दर्शकों को यह मूवी कितनी पसंद आती है? इस फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद करना बेकार होगा। अगर मूवी टोटल 20 से 30 करोड़ रूपये जुटाने में सफल रहती है तो फिल्म करीब-करीब कामयाब मानी जाएगी।