Home मनोरंजन Madam Chief Minister के पोस्टर पर ऋचा चड्ढा क्यों मांगी पड़ी माफी...

Madam Chief Minister के पोस्टर पर ऋचा चड्ढा क्यों मांगी पड़ी माफी ? जाने पूरा मामला !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं की आखिरकार क्यों Madam Chief Minister के पोस्टर के लिए ऋचा चड्ढा क्यों मांगी पड़ी माफी ? जी हां, दोस्तों ऋचा चड्ढा  पोस्टर के लिए माफी मांगी है, और साथ ही सफाई देते हुए उन्होंने लिखा की उन्होंने पोस्टर डिजाइन नहीं किया हैl अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का एक पोस्टर आपने ऐसा मकान पर शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसे देखते उन्होंने पोस्टर को भी हटा दिया साथ ही माफ़ी भी मांगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋचा चड्ढा Madam Chief Minister  फिल्म में एक नेता की भूमिका निभा रही है, जो कि 1 पिछड़ी जाति की एक महिला है।

फिल्म के पोस्टर को लेकर ना केवल ऋचा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने एक दलित महिला को यह भूमिका निभाने के लिए नहीं चुनाl  जिसके बाद ऋचा ने एक वक्तव्य  शेयर किया और कहा की फोटो दे हीरोइन की फोटो ‘यह फिल्म मेरे लिए एक अनुभव रही हैl फिल्म का प्रचार भी इससे अलग नहीं हैl फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद उसकी काफी आलोचना हुई है जो कि आवश्यक भी हैl भूमिका निभाने के दौरान मेरी आंखों के लिए प्रोप एक वस्तु होती है जबकि हमारे देश की दलितों के लिए एक स्टीरियो टाइप की बात होती हैl एक अभिनेत्री के तौर पर किसी चीज को पोस्ट करने पर प्रतिक्रिया मिलती हैl’ इसके अलावा भी वह बहुत कहती है, जिसे आप पोस्ट में पढ़ सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

Madam Chief Minister फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर कुछ ही समय पहले यूट्यूब पर लांच किया गया है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा एक नेता की भूमिका निभा रही है। जो उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सफलता की नई ऊंचाइयों को सभी बाधाओं को पारकर छूती है।  नीचे फिल्म का ट्रेलर दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं और अपनी राय बता सकते हैं कि आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा ? मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरे और फिल्म रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here