Home मनोरंजन #RIP Lyricist-Poet Poovachal Khader Passes Away (Death News in Hindi) – कौन...

#RIP Lyricist-Poet Poovachal Khader Passes Away (Death News in Hindi) – कौन थे पूवाचल खादर, कैसे हुआ निधन ?

नमस्कार दोस्तों, गीतकार-कवि पूवाचल खादर का निधन हो गया है, अब वह हमारे बिच नहीं रहे, कोरोना की वजह से वह अब हमारे बिच से हमेशा हमेशा के लिए चले गए है, मंगलवार यानि 22 जून 2021 को पूवाचल खादर (Poovachal Khader) का निधन हो गया है, तकरीबन 350 गानो में काम कर चुके है पूवाचल, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना महामारी के चलते कई दिनों से एडमिट थे, तो आखिरकार कौन थे यह तो चलिए जानते है पूरी खबर विस्तार में।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Malayalam Lyricist and Poet Poovachal Khader Passes Away Aged 73, Poovachal Khader Death News in Hindi, Who was Poovachal Khader, how did he die? गीतकार-कवि पूवाचल खादर का निधन हो गया है

Lyricist-Poet Poovachal Khader Passes Away (Death News in Hindi)

कोरोना महामारी के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर तमिल इंडस्ट्री दोनों में ही कई बड़े सितारों को खोया है, लगातार कई बड़े कलाकार इस महामारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। कई दिनों से पूवाचल खादर बीमार चल रहे थे, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पूवाचल खादर काम किया करते थे, जो कोरोना की जंग में हार चुके है।

तिरुपुरम में 73 साल की उम्र में पूवाचल खादर (Poovachal Khader) ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी आखरी साँसे ली, इसी हस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, इन्होने मलयालम इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्मों में सुपरहिट गाने दे कर अपना नाम बनाया था। आपको बात दे की अपने कॉलेज के दिनों से पूवाचल खादर को कविताओं में काफी अधिक रूचि थे, वह पोएट्री के काफी शौकीन थे, और कविताएं लिखा करते थे। वह अक्सर कविताएं और गाने लिखा करते थे, जो की उस समय रेडियो के लिए रोया करते थे।

1970 और 1980 इन दिनों के वह सबसे व्यस्त राइटर्स में शुमार थे, जो हमेसा लिरिक्स लिखने में व्यस्त रहा करते थे। मलयालम सिनेमा में 1970 और 1980 के दशक में कई सदाबहार लोकप्रिय रूमानी और दर्द भरे नगमों की रचना  की है। खादर के लिखे गीतों में ‘‘पूमानामे (निराकुट्टू), ‘‘अनुरागिनी इथा एन’’ (ओरु कुडाक्कीझील), ‘‘इथो जनमा कल्पनायिल’’ (पालंगल), ‘‘नाथा नी वरुम’’ (चामाराम) और कई अन्य शामिल हैं।

Who was Poovachal Khader in Hindi

पूवाचल खादर (Poovachal Khader) जी का जन्म तिरुवनंतपुरम के पास पूवाचल के एक छोटे से गांव में 25 दिसंबर 1948 को हुआ था। फिल्मों में काम करने से पहले वह बतौर इंजीनियर सरकारी नौकरी करते थे। 1972 में एक फिल्म में गीत लिखकर वह मशहूर हुए, और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट गाने दिए। मलयालम इंडस्ट्री में उनके निधन की खबर सामने आने के बाद शोक की लहर दौड़ गई है, सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और दुख जाहिर कर रहे हैं, अगर आप भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here