Love Aaj Kal Film Ki Kamai & Box Office Collection: आज के इस लेख हम बात करने वाले है, वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म लव आज कल “Love Aaj Kal” की पहले दिन की कमाई के बारे में, इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्चपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है। जैसे की फिल्म का बजट, फिल्म को कितनी स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है, फिल्म में किन एक्टर्स ने काम किया है, इसी प्रकार के कई सवाल जो आज आपको इस लेख में जानने को मिलने वाले है। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए शुरू करते है।
Love Aaj Kal Movie Review & Cast
लव आज कल “Love Aaj Kal” एक बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 14 फ़रवरी 2020 को रिलीज़ कर दिया गया है, फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है। लव आज कल रोमांटिक फिल्म में आपको कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लिड रोल में देखने को मिलने वाले है। दोनों की केमेस्ट्री पब्लिक देखने के लिए बहुत उत्सुक दिखाई दे रहे है। असल ज़िन्द्की में भी यह दोनों रिलेशन में है। यही कारण है की लोग दोनों की जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखने के लिए काफी उत्सुक है। इम्तियाज अली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
Love Aaj Kal Movie Review & Rating | BOC Prediction
लव आज कल “Love Aaj Kal” Budget, Screen Count
लव आज कल 2020 मूवी का कुल (टोटल) बजट 55 करोड़ है। फिल्म के सभी राइट बेच कर फिल्म ने रिलीज़ से पहले 49 करोड़ की कमाई कर ली थी।वही बात करे फिल्म को भारत और विदेश में कितनी स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है, तो आपको बता दे की केवल भारत में फिल्म को तकरीबन 25000 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है, इसके अलावा विदेश में फिल्म को 500 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है।
Love Aaj Kal Movie Review & Rating | BOC Prediction
Love Aaj Kal Film Ki Kamai & Box Office Collection Day 1
अब बात कर लेते है लव आज कल “Love Aaj Kal” फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करने वाली है ? तो आपको बता दे की मॉर्निग वाले शो में फिल्म 30 से 35 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी हासिल कर रही है। वही शाम वाले शो से और रात के शो में फिल्म की ऑक्युपेंसी 40 से 45 प्रतिशत रहने वाली है। एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई कर ली थी। अभी तक मिल रहे आकड़ो के मुताबिक फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस से लगभग 16 करोड़ की कमाई करने में सफल हो सकती है। मनोरंजन और लव आज कल मूवी के आने वाले दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Love Aaj Kal Movie Review & Rating | BOC Prediction