नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन बड़ी फिल्मों के बारे में जो बीते सालों में फ्लॉप साबित हुई है, इन सभी फिल्मों का कंपैरिजन फिल्म के बजट और फिल्म की कमाई से किया जाएगा। आगे जो आप जानकारी जाने वाले हैं उसे देखने के बाद आप खुद समझ जाएंगे कि हिंदुस्तान में बॉलीवुड इंडस्ट्री का किस प्रकार से बहिष्कार किया जा रहा है और अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों को पसंद नहीं किया जा रहा। तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते हैं।
List of All Flop Movies of This Year’s Bollywood 2022
आज की शुरुआत हम एक विलन रिटर्न फिल्म से करने वाले हैं जो बॉक्स ऑफिस पर मात्र 34.42 करोड रुपए की कमाई कर पाई थी जबकि फिल्म का बजट 72 करोड़ था, फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। शमशेरा 150 करोड़ में बनी थी,और फिल्म की कमाई 44.9 करोड़ थी। जुग जुग जियो 105 करोड़ में बनी थी और फिल्म की कमाई 84 करोड़ थी, शाब्बास मिथुन फिल्म 30 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और फिल्म ने 2.1 करोड़ की कमाई की थी। खुदा हाफ़िज़ 2 27 करोड़ में बनकर तैयार हुई और फिल्म की कमाई मात्र 14 करोड़ थी। ओम फिल्म 35 करोड़ में बनकर तैयार हुई, कमाई 6.51 करोड़ l सम्राट पृथ्वीराज 300 करोड़ बजट और कमाई 70 करोड़। निकम्मा फिल्म बजट 28 करोड़ और कमाई 1. 77 करोड़। जनहित में जारी 20 करोड़ बजट और कमाई 4.11 करोड़।
इस साल की बॉलीवुड इंडस्ट्री की सभी फ्लॉप फिल्मो की सूचि
धाकड़ बजट 85 करोड़ और कमाई 2.94 करोड़। जयेश भाई बजट 90 करोड और कमाई 14.95 करोड़। रनवे 34 बजट 65 करोड़ कमाई 29.25 करोड़। हिरोपंती 2 बजट 85 करोड़ और कमल 24.35 करोड़। जर्सी बजट 100 करोड़ कमाई 1.88 करोड़। बच्चन पांडे बजट 165 करो और कमाई 49.48 करोड़। अटैक बजट 65 करोड़ और कमाई 15.26 करोड़। गंगूबाई बजट 180 करोड़ कमाई 126.51 करोड़।
झुंड बजट 30 करोड़ और कमाई 13.51 करोड़। गहराइयां बजट 70 करोड़ और कमाई 8.5 करोड़। बधाई दो बजट 45 कमाई 20.26 करोड़। 83 मूवी बजट 200 करोड़ और कमाई 108.85 करोड़। अंतिम बजट 45 करोड़ और कमाई 39.06 करोड़। तड़प बजट 30 करोड़ और कमाई 26.11 करोड़। सत्यमेव जयते 2 बजट 60 करोड़ और कमाई 13.22 करोड़। बंटी और बबली 2 बजट 30 करोड़ और कमाई 12.41 करोड़।
All Time Blockbuster Movie 2022 | 14 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने कमाए थे 251.75 करोड़?
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस साल की सबसे कम बजट वाली फिल्म ने सबसे ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानी सबसे अधिक कमाई की ओर All Time Blockbuster भी साबित हुई। जी हां दोस्तों आपको बता दे की द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir File’s) मात्र 14 करोड़ में बनकर त्यार हुई थी जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस से 251.75 करोड़ की शानदार कमाई की थी। अब आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि हिंदुस्तान की जनता को किस प्रकार की फिल्में पसंद आती है। ऐसी ही रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।