Home मनोरंजन Krrish 4 Big Update News: जल्द ही शुरू होगी रितिक रोशन की...

Krrish 4 Big Update News: जल्द ही शुरू होगी रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म “कृष 4” की शूटिंग, कौन होगा डायरेक्टर?

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, बचपन में एक ऐसा हीरो था जिसका हर एक बच्चा दीवाना हो गया था, जी हां हम बात कर रहे हैं कृष (Krrish) की, ये एक ऐसा हीरो था जिसका हर एक बच्चा फैन हुआ करता था और आज भी Krrish को काफी पसंद किया जाता है, अब तक 3 भाग हमे इसके देखने को मिल चुके है और अब इसका जल्द ही Krrish 4 भाग भी आने वाले जिसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले है।

The Kerala Story Trailer Review in Hindi: धर्मांतरण, आतंकवाद और लव जिहाद की सच्ची कहानी रूह कंपा देगी!

Krrish 4 Movie Release Date, Star Cast, Storyline, Director More Details in Hindi | Shooting of Hrithik Roshan's upcoming film "Krrish 4" will start soon | Krrish 4 Big Update News

Krrish 4 Big Update News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की  सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की नई मूवी कृष 4 (Krrish 4) जल्द शूटिंग शुरू होने वाली है। जहां पर राकेश रोशन ने फिल्म की शूटिंग के लिए दो बड़े नामों की घोषणा की है। यह जानकारी रितिक रोशन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है, जिसके सामने आने के बाद उनके फैंस और Krrish के फैंस के बिच खुशी की लहर दौड़ गई है।

जल्द ही शुरू होगी रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म “कृष 4” की शूटिंग, कौन होगा डायरेक्टर?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म कृष 4 की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक कृष 4 फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर मनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसी एक साथ फिल्म में करण मल्होत्रा को इसके लिए साइन किया जाएगा। अभी तक खबरें निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक रितिक रोशन और राकेश रोशन को लगता है की  करण मल्होत्रा कृष 4 के लिए सबसे बेहतरीन डायरेक्टर साबित होंगे, इस लिए उनका चयन किया गया है।

Krrish 4 Movie Release Date

राकेश रोशन ने फिल्म की कहानी को फाइनल कर लिया है, और जल्द ही इसका स्क्रीनप्ले पूरा कर लिया जाएगा।  करण मल्होत्रा फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं, जिन्होंने रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्म अग्निपथ को भी डायरेक्ट किया था। कृष 4 (Krrish 4) लेटेस्ट अपडेट सामने आने के फैंस बेहद खुस दिखाई दे रहे है, अनुमान यही लगाया जा रहा है कि फिल्म को अगले साल यानी 2024 में रिलीज किया जा सकता है। मनोरंजन जगत से जुड़ी भी तमाम ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here