Home मनोरंजन Kooku App Latest Web Series Late Night Project Review in Hindi –...

Kooku App Latest Web Series Late Night Project Review in Hindi – लेट नाईट प्रोजेक्ट की पूरी कहानी जाने !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है लेट नाईट प्रोजेक्ट (Late Night Project) के बारे में, आज की यह खबर बहुत ही ज्यादा आकर्षण करने वाली और रोमांच भरने वाली है, क्यूंकि आज हम आपको ऐसी माउथ वाटरिंग वेब सीरीज़ के बारे में बताने जा रहे है जिसे देककर आप इस सीरीज़ के दीवाने हो जाएंगे, जी हां हम बात कर रहे है कूकू (Kooku) ओरिजिनल के अपकमिंग वेब सीरीज़ लेट नाईट प्रोजेक्ट (Late Night Project) की, जो बेहद ही कामुकता और लस्ट से भरी हुई है, जिसके बारे में हम आपको अगर विस्तार में बातएंगे जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Sacred Games Season 2 Episode 2nd Written Updates! पढ़े सेक्रेड गेम्स 2 वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में क्या है

Kooku Originals App Latest Web Series Late Night Project Review in Hindi, कामुकता से भरी वेब सीरीज़ लेट नाईट प्रोजेक्ट की पूरी कहानी जाने ! Release Date and Full Story in Hindi
लेट नाईट प्रोजेक्ट (Late Night Project)

कूकू (Kooku) ओरिजिनल एक पेड सब्सक्रिप्शन ओटीटी प्लेटफार्म है, जहां आपको ऐसी ही कामुकता भरी वेब सीरीज़ देखने को मिलती है। लेट नाईट प्रोजेक्ट कूकू वेब सीरीज़ 9 अक्टूबर को लांच होने जा रही है, इस सीरीज़ का ट्रेलर 3 अक्टूबर को कूकू के ओफ्फिसल यूट्यूब चैनल पर लांच कर दिया गया था, साथ ही इस सीरीज़ के कॉन्सेप्ट को समझाते हुए उन्होंने लिखा की जो इंग्लिश में था जिसका हमने अनुवाद किया है “जब आपसी समझदारी अनचाहे रिश्ते और सहमति का कारण बन जाती है, तो प्रोजेक्ट केवल नाइट में ही किए जाते हैं। इसे लेट नाइट प्रोजेक्ट कहा जाता है”

लेट नाईट प्रोजेक्ट (Late Night Project) एक लस्ट से भरी हुई वेब सीरीज़ है जिसमे आपको देखने को मिलेगा की एक शादीशुदा लड़की अपनी भूक मिटाने के लिए बेचैन है। इस वेब सीरीज़ की कहानी एक ऑफिस पर आधारित है, जहा बोस अपने एम्प्लोये को एक लड़की के साथ लेट नाईट प्रोजेक्ट पर लगाता है। प्रोजेक्ट के बहाने से लड़की उस एम्प्लोये को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है और उसे प्यार करने पर मजबूर कर देती है और अपनी हवस मिटाती है।

SCAM 1992: The Harshad Mehta Story Review in Hindi: हर्षद मेहता वेब सीरीज देखे सोनी लिव पर

बाद में पता चलता है की वो लड़की बॉस की पत्नी होती है अपने पति से चुप-चाप के वो अपने एम्प्लोये से संबंध बनाती है, आगे कि कहानी जानने के लिए देखना न भूले 9 अक्टूबर को लेट नाईट प्रोजेक्ट वेब सीरीज़ सिर्फ कूकू ओरिजनल ऐप्प पर। तब तक देश और दुनिया की सभी लेस्टेस्ट जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Abhay 2 Web Series Review in Hindi – सेक्रेड गेम्स और पाताल लोक के बाद यह शानदार वेब सीरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here