Home मनोरंजन KKK 13 First Elimination Task: पहले हफ्ते में यह कंटेस्टेंट खतरों के...

KKK 13 First Elimination Task: पहले हफ्ते में यह कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 से बहार हुआ, जाने नाम और कारण ?

नमस्कार दोस्तों, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) से बड़ी अपडेट कब निकल कर आ रही है, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कलर्स चैनल का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी  द्वारा होस्ट किये जाने वाला शो कुछ दिनों से काफी चर्चा में बना हुआ है, शो को टेलीविजन पर भी टेलीकास्ट क्या जा चुका है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की 15 जुलाई 2013 शनिवार को शो का पहला एपिसोड ऑन एयर किया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले हफ्ते में पॉपुलर कंटेस्टेंट की शो से छुट्टी हो गई। तो चलिए जानते है वह पहला कंटेस्टेंट कौन है?

Entire Family Missing From Himachal’s Kullu Manali: अयोध्या से कुल्लू मनाली जाने को निकले एक परिवार के 10 लोग लापता, सभी के फोन स्वीच ऑफ

Khatron Ke Khiladi 13 First Elimination Task Latest Update News in Hindi | This contestant got evicted from Khatron Ke Khiladi season 13 in the first week, know the name and reason?

Khatron Ke Khiladi First Elimination Task

आपकी जानकारी के लिए बता दे की खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 बाकी 12 सीजन से काफी खतरनाक माना जा रहा है, यही कारण है कि शो में कंटेस्टेंट का टिकना काफी मुश्किल हो रहा है। इसका सबूत हमें पहले हफ्ते में देखने को मिल गया है , जी हां दोस्तों आपको बता दे कि रोहित शेट्टी ने पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट रुही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह को एविक्शन के लिए चुना।  बताया जा रहा है कि दोनों कंटेस्टेंट ताश के दौरान अन्य कंटेस्टेंट के मुकाबला काफी खराब प्रदर्शन किया।

पहले हफ्ते में यह कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 से बहार हुआ, जाने नाम और कारण ?

बताते चलें की खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी को शीजान खान और रोहित रॉय के साथ पार्टनर कार टास्क परफॉर्म करना था।टास्क में रूही और अंजुम की एक टीम  मौजूद थी, वही शीजान और रोहित सामने होने दो सिटी में मौजूद थे। इस टास्क में शीजान और रोहित ने अंजुम और रूही को हरा दिया।  जिसके बाद रूही और अंजुम को एक दूसरे के खिलाफ एलिमिनेशन गेम खेलना पड़ा।

Rapid Rail Station Slab Fell Eight Laborers Buried: मेरठ में रैपिड रेल स्टेशन का स्लैब गिरा, आठ मजदूर दबे, दो की स्थिति नाजुक!

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है यह बाकी सीजन से काफी अधिक खतरनाक सीजन होने वाला है, तो जाहिर है यह टास्क कैसे आसान हो सकता था। सीजन के पहले ही एलिमिनेशन टास्क में रोहित शेट्टी ने अंजुम और रूही को एक स्टंट परफॉर्म करने को कहा।  इस टास्क में दोनों कंटेस्टेंट को एक चैन से बांध दिया गया, और इसमें तीन ताले लगा दिए गए। जिनकी चाबी ढूंढ कर ताले को खोलना था।ट्विस्ट यह था की जिस बॉक्स में चाबी थी, उसमे ढेर सारे सांप मौजूद थे। ऐसे यह टास्क काफी मुश्किल हो गया था।

रूही को लगता है सांप से काफी डर

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अंजुम फकीह ने इस टास्क को 12 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया वहीं होस्ट रोहित शेट्टी की मदद के बावजूद रूही ये टास्क पूरा नहीं कर पाईं। टास्क में हारने के बाद रूही ने कहा की उसे सांप से काफी डर लगता है। इसी कारण के चलते उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के पहले हफ्ते में ही शो से बाहर होना पड़ा। रूही को मशहूर टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में अपने देखा होगा। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Stunt on Bike and Pistol in Hand Patna Girl Video Viral: हाथ में पिस्टल और बाइक पर जानलेवा स्टंट, पटना की इस लड़की का VIDEO वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here