Khatron Ke Khiladi 10 Contestants Names List 2019: ये है सभी कंटेस्टेंट के नाम :- रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नौवें सीजन की सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके दसवें सीजन के आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। खबर है की टीवी का यह रियलिटी शो जल्द ही शुरू होने वाला है। खतरों के खिलाडी सीजन 10 के कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आ चुकी है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में कई टीवी और फिल्मी स्टार नजर आ सकते है। तो चलिए देखते है खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट।
स्टंट का यह रियलिटी शो लोगों के बीच काफी फेमस है। इस शो को देखने के लिए लोगों में हर साल खासी दीवानगी देखी जाती है। पिछले सीजन की तरह ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 को रोहित शेट्टी होस्ट करते हुए नजर आएँगे। इस बार यह शो बुल्गारिया में होगा। जिस चीज का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। वह है कंटेस्टेंट के नाम जो इसमें हिस्सा ले रहे है तो हम आपको बता दें की कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे है जो इस शो में हिस्सा ले सकते है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर इनके नाम की घोषणा नहीं की गई है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 कंटेस्टेंट लिस्ट (संभावित)
अमृता खानवीकर
View this post on Instagram
#monsoons and #lazingaround such a #perfectmatch #takeiteasytuesday #amrutakhanvilkar
आरजे मलिश्का
करण पटेल
View this post on Instagram
Don’t judge by the colour of the Dadhi,? Kyuki hum hai #KhatronKeKhiladi ?
पूजा बनर्जी
अदा खान
करिश्मा तन्ना
क्रिस्टल द सोउज़ा
कविता कौशिक
तेजस्वी प्रकाश
शान
मीडिया न्यूज़ में तो खबर यह भी है की इस सीजन में क्रिकेट से संयास ले चुके युवराज सिंह स्टंट करते हुए नजर आ सकते है। अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट के फैंस युवराज की एक नई पारी को देखने के लिए तैयार हो जाए।
अदा के अलावा करिश्मा तन्ना, कविता कौशिक, कोरियॉग्रफर धर्मेश औऱ कमीडियन बलराज सयाल भी शो की एक्सपेक्टेड लिस्ट में शामिल हैं।
खतरों के खिलाड़ी शो के निर्माता की तरफ से फ़िलहाल सीजन 10 के कंटेस्टेंट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस बार शो में ऊपर दिए गए सेलेब्रटी जलवा भिखेरते हुए नजर आ सकते है। जैसे की ऑफिसियल तौर पर खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 के कंटेस्टेंट को लेकर कोई जानकारी सामने आएगी तो हम आपको सूचित करेंगे।