Home मनोरंजन kannada Veteran Actress Jayanthi Passed Away (Death News in Hindi) – मशहूर...

kannada Veteran Actress Jayanthi Passed Away (Death News in Hindi) – मशहूर अभिनेत्री जयंती ने 76 साल की उम्र में सोमवार 26 जुलाई को आखिरी सांस ली

नमस्कार दोस्तों, भारतीय सिनेमा की एक और अभिनेत्री जयंती (jayanthi) का निधन हो गया है, बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि जयंती अब हमारे बिच नहीं रही। उन्होंने 76 साल की उम्र में सोमवार 26 जुलाई 2021 को आखिरी सांस ली। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जयंती ने कई भाषा की फिल्मों में अपने योगदान दिया है, लेकिन जयंती ने सबसे ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है, और उनके सबसे ज्यादा कन्नड़ इंडस्ट्री के ही है। बताया जाता है की जयंती कन्नड़ सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं। तो चलिए और अधिक जानकारी जयंती जी के बारे में हासिल करते है।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Kannada industry's famous actress Jayanti has died on Monday 26 July 2021 at the age of 6, who was Jayanti, how did she die? Know all the important things! मशहूर अभिनेत्री जयंती का निधन हो गया है

kannada Veteran Actress Jayanthi Passed Away (Death News in Hindi)

आपको बता दे की अभिनेत्री जयंती (jayanthi)  के निधन की जानकारी उनके बेटे कृष्णा कुमार  सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अंग्रेजी वेबसाइट बेंगलुरु टाइम्स की खबर के मुताबिक जयंती के बेटे कृष्णा कुमार ने कहा कि वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपनी नींद के दौरान अंतिम सांस ली।

अभिनेत्री जयंती ने कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी सहित कई फिल्मों में काम किया है, जयंती के साथी बताते है की वह हमेशा अपने साथियों को हंसाती रहती थी, जयंती को अपने करियर में कई पुरस्कार मिले हैं, और उनके आज भी लाखों-करोड़ों प्रशंसक मौजूद है।

बता दे की अभिनेत्री जयंती ने कैरियर में सात बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं, इसके अलावा भी कई पुरस्कार उन्होंने जीते है। केवल उनके समय के ही कलाकार नहीं बल्कि आज के समय के कलाकार भी उन्हें काफी पसंद करते है। जयंती निधन की खबर सामने आने के बाद साउथ इंडस्ट्री में छोटी लहर दौड़ गई है, और सेलिब्रिटी के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, अगर आप भी जयंती जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप निचे दी गई श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here