Sushil Gowda Suicide Breaking News: जैसा कि आप सभी को मालूम है कि पिछले महीने की यानी 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद न्यूज़ में और कई अन्य मीडिया चैनल पर यह दावा किया गया कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के शिकार थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। लेकिन इस सबके बाद कन्नड़ टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने खुदकुशी यानी आत्महत्या कर ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशील गौड़ा ने अंथापुरा जैसे शो में काम किया है। जैसे ही सुशील गौड़ा के फैंस को यह खबर मिली तभी से वह काफी दुखी है। सभी लोग सुशील की आत्महत्या की खबर सुनकर काफी आश्चर्य में है, और यह होना स्वाभाविक भी है।
Siya Kakkar Suicide: TikTok स्टार की मौत पर आसिम रियाज़ ने लिखा पोस्ट और शेयर की तस्वीर
बताया जा रहा है कि सुशील गौड़ा जल्दी ही कन्नड़ फिल्म सालगा में एक मुझए भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले थे, दूनिया विजय के निर्देशन की पहली फिल्म है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी कलाकार सुशील गौड़ा ने कर्नाटक के मांड्या में आत्महत्या की है। लेकिन आपको बता दे की सुशील की आत्महत्या के पीछे क्या कारण है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस पूरे मामले पर जांच पड़ताल कर रही है, और सुसाइड के पीछे क्या वजह है इसका पता लगाने का भरपूर प्रयास कर रही है।
My heart goes out to #SusheelGowda and his family and fans. 🤍
— Karanvir Sharma (@karanvirsharma9) July 8, 2020
सुशील गौड़ा एक अभिनेता के साथ-साथ एक फिटनेस ट्रेनर और मॉडल भी थे, जिन्होंने हर इंडस्ट्री में काफी अच्छा नाम कमाया है, यही कारण है कि सोशल मीडिया हो या फिर रियल लाइफ सभी जगह काफी पॉपुलर थे और उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक थी। जैसे सुशील गौड़ा की आत्महत्या की खबर सामने आई तो कन्नड़ इंडस्ट्री में के शोक की लहर दौड़ गई। जिसके बाद अन्तापुरा के निदेशक अरविंद कौशिक ने फेसबुक पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि “दुखद समाचार मैंने सुना. सुशील गौड़ा जिन्होंने टीवी धारावाहिक अंतःपुरा में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसे मैंने निर्देशित किया था. शांति से आराम करें.” इसके अलावा कन्नड़ इंडस्ट्री के कई बड़े सेलिब्रिटी ने सुशील गौड़ा के आत्महत्या के कदम पर दुख जताया है। दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि अगर आपके आसमां से आपकी आप खुद डिप्रेशन की शिकार है तो आपने दोस्त ने परिवार वालों से जरूर बात करें, लेकिन इस प्रकार का बुजदिल वाला कदम बिल्कुल नहीं उठाएं।