नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं तमिल भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म कदैसी विवासयि (Kadaisi Vivasayi) के बारे में, जोकि विजय सेतुपति की एक अपकमिंग फिल्म है इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर रिलीज करने की तैयारियां की जा रही है। कदैसी विवाहाय (द लास्ट फार्मर) एक तमिल भाषा फिल्म है, जिसे एम. मणिकंदन द्वारा लिखा गया है और डायरेक्ट भी किया गया है। फिल्म में आपको मुख्य भूमिका के तौर पर नालंदी नाम का एक 85 वर्षीय किसान विजय सेतुपति देखने को मिलने वाला है, और उसी के साथ योगी बाबू भी मोनिका में देखने को मिलेंगे।
Kadaisi Vivasayi Movie Review in Hindi (2021) Full Details
यह सुभास्करन अल्लिराजा द्वारा निर्मित है और ट्राइबल आर्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले आता है।उस्ताद इलैयाराजा ने फिल्म के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक और कई साउंडट्रेक तैयार किए हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि फिल्म में आपको 85 वर्ष की उम्र का एक बुजुर्ग किसान देखने को मिलने वाला है, जोकि जो तमिलनाडु में अपने ग्रामीण गांव में आखिरी सक्रिय किसान मायांदी की भूमिका निभाता है। वह किसान अपनी खेती, अपनी जमीन, अपने पशुओं इत्यादि चीजों को बेचने के लिए इंकार कर देता है। एक शानदार कहानी के साथ इस फिल्म को पर्दे पर उतारा गया है, जो अब हमे डिजिटल प्लेटफॉर्म Sony LIV पर देखने को मिलने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को ही नहीं बल्कि अपनी अन्य फिल्मों को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लिख कर चुका है, और अब फिल्म को एक मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV किया जा रहा है, प्लेटफार्म पर Scam 1992 जैसी मशहूर वेब सीरीज को रिलीज किया गया था, इसमें काफी सुर्खियां बटोरी थी।
Kadaisi Vivasayi Movie(2021) Full Details
Movie Name: Kadaisi Vivasayi
Cast: Nallandi, Vijay Sethupathi, Yogi Babu, Muneeshwaran, Kali Muthu, Chaplin Sundar
Director: M. Manikandan
Available: Sony LIV
Release Date: Yet to be updated
Language: Tamil
लेकिन आपकी जानकारी के बता दे कि Kadaisi Vivasayi Movie को किस समय और किस दिनांक पर रिलीज किया जाएगा, अभी तक ऐसी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन यह स्पष्ट हो चुका है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर ही रिलीज किया जाएगा। आप इस फिल्म को देखने के लिए कितना उत्साहित है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की जानकारी और मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरें जाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।