Home मनोरंजन ‘Kaathal-The Core’ Movie Banned in 2 Countries: साउथ के सुपरस्टार की फिल्म...

‘Kaathal-The Core’ Movie Banned in 2 Countries: साउथ के सुपरस्टार की फिल्म रिलीज से पहले ही 2 देशों में हो गई बैन, जाने कारण?

नमस्कार, साउथ इंडस्ट्री से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जैसा कि आप सभी को मालूम है मलयालम मेगास्टार ममूटी ने हाल ही में सुपरहिट फिल्म कन्नूर स्क्वॉड दी है। इसके बाद से उनके फैंस उनकी अगली फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक कुछ देशों में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कैथल -द कोर’  देखने को नहीं मिलेगी। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की ममूटी और एक्ट्रेस ज्योतिका की फिल्म ‘कैथल- द कोर’ को रिलीज से पहले ही दो देशों में प्रबंध कर दिया गया। जिसके बाद उस देश मे मोजूद फैंस को बड़ा झटका लगा है। तो चलिए विस्तार में जानते हैं किन देशों में इस फिल्म को बैन किया गया है? और इसके पीछे क्या कारण है?

Anjali Arora Wildcard Entry in Bigg Boss 17: क्या बिग बॉस 17 में अंजलि अरोड़ा लेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

'Kaathal-The Core' Movie Banned in 2 Countries | South Superstar's film got banned in 2 countries even before its release, know the reason? | साउथ के सुपरस्टार की फिल्म रिलीज से पहले ही 2 देशों में हो गई बैन

‘Kaathal-The Core’ Movie Banned in 2 Countries

जानकारी के लिए बता दे की ममूटी और ज्योतिका की फिल्म 23 नवंबर, 2023 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म को कतर और कुवैत में बैन किया गया है, जिसका कारण है कि फिल्म में होमोसेक्सुअल कंटेंट को दिखाया गया है। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिलने वाला है। बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय फिल्म को इन देशों में बैन किया गया हो।

Filmmaker Rajkumar Kohli Death News: नहीं रहे बिग बॉस फेम अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली, जाने करियर?

साउथ के सुपरस्टार की फिल्म रिलीज से पहले ही 2 देशों में हो गई बैन, जाने कारण?

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘कैथल -द कोर’ फिल्म को उसके कंटेंट के चलते कुवैत और कतर की सरकार द्वारा बैन किया गया है। कैथल की कहानी समलैंगिकता जैसे अहम मुद्दे को उठाती है। कुवैत और कतर में फिल्म को बैन करने के पीछे की वजह यह बताई गई है की फिल्म वहां की विचारधारा से मिल नहीं खाती। बता दे की ज्योतिका एक दशक बाद किसी मलयालम फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर देखने को मिली है। कैथल जियो बेबी द्वारा निर्देशित और आदर्श सुकुमारन और पॉलसन स्केरिया द्वारा लिखित है, जो ममूटी कंपनीज के बैनर तले ममूटी द्वारा निर्मित है।

ममूटी ने दिया था ज्योतिका का आइडिया

फिल्म के बारे में जियो बेबी का कहना है कि ”यह मेरे लिए पहली बार है कि मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं जो मेरी खुद की नहीं है। लेकिन मैंने इस कहानी को सुना और मुझे यह बहुत पसंद आई। मुझे लगा कि अगर मैंमुक्का मुख्य भूमिका में होते तो यह अच्छा होता और उन्हें भी यह पसंद आता। हम उनकी पत्नी के लिए विकल्पों का सोच रहे थे और मम्मुक्का ने ज्योतिका का सुझाव दिया।” मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Suriya Injured In Accident During Kanguva Shooting: शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा होने से टला, बाल-बाल बची सूर्या की जान?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here