Jinde Meriye Parmish Verma New Song Out Now: पंजाबी इंडस्ट्री के सुपर स्टार परमीश वर्मा एक बार फिर अपने फँस के लिए नया सांग ले कर आये है, जिसका नाम है जिन्दे मेरिये (Jinde Meriye) जिसे आज यानि 14 जनवरी 2020 को यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले गाने के ट्रेज़र को लॉन्च किया गया था। गाने के सुनने से पहले जिन्दे मेरिये सांग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी पढ़ लेते है।आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिन्दे मेरिये वीडियो सांग को टाइम्स म्यूजिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लॉन्च किया जायेगा।
जिन्दे मेरिये न्यू सांग के ट्रीजर को अभी तक तकरीबन 3 लाख बार देखा जा चूका है। इससे अनुमान लगाया जा सकत है की सांग हिट होने साथ-साथ ट्रेंडिंग में भी आने वाला है। अगर अभी तक अपने जिन्दे मेरिये सांग का ट्रीजर नहीं देखा है तो आप निचे देख सकते है।
परमीश वर्मा जो की पंजाबी गानो के प्रोडूसर साथ ही डायरेक्टर है और आज काल गाने भी गाते है। यही नहीं बल्कि अब वह पंजाबी फिल्मो एक्टिंग भी करने लगे है। उन्हें एक्टर के रूप में भी लोग बहुत पसंद कर रहे है। जैसा की सभी को मालूम है की परमीश वर्मा अपने स्टाइल की वजह से भी योंग्सटर्स में बहुत मशहूर है और दाढ़ी (Beard) स्टाइल को लोग बहुत पसंद करते है साथ ही फॉलो भी करते है।
जिन्दे मेरिये सांग के टीज़र में परमीश वर्मा के साथ सोनम बाजवाल और पंकज बत्रा देखने को मिल रही है।बता दे की परमीश के फैंस को इस गाने का बड़े बेसब्री से इंतज़ार था। अब उनका इंतज़ार आखिरकार समाप्त होने वाला है। जी हां आपने बिलकुल शही सुना। आज सांग को रिलीज़ किया जायेगा। अपडेट रहने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है।
जिन्दे मेरिये सांग के टीज़र देखने से यह स्पष्ट हो जाता है की यह एक आशिक़ लड़के की कहानी है और उसके उसकी प्रेमिका विदेश में चले जाती है। परमिश वर्मा इस गाने में रॉयल एनफील्ड की बुलट बाइक चलाते हुए नजर आते हैं और यह एक रोमांटिक गाना है। अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करे।