Home मनोरंजन Jhund “झुंड” Teaser Review | अमिताभ बच्चन ‏New Movie 2020 | Release...

Jhund “झुंड” Teaser Review | अमिताभ बच्चन ‏New Movie 2020 | Release Date

Jhund “झुंड” Teaser Review 2020: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी चर्चा में है इसका मुख्य कारण उनकी आने वाली नई फिल्म इसका नाम झुंड है। सोशल मीडिया के माध्यम से कल यानी 20 जनवरी 2020 को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया, जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ साथ अमिताभ बच्चन सर ने झुंड फिल्म का टीचर ट्रेलर रिलीज कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता देगी झुंड फिल्म के टीजर को खुद अमिताभ बच्चन ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया साथ ही अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर पर टीचर को शेयर किया और कुछ बातें भी लिखी जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Jhund Teaser Review | Amitabh Bachchan New Movie 2020 | Jhund Movie Release date | T-Series | अभिषेक बच्चन और पब्लिक ने झुंड टीज़र के लिए क्या कुछ कहा ?

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। झुंड फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म का टीजर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। ट्विटर पर कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन सर के इटकोरी ट्वीट करके नई फिल्म की बधाइयां दी, और खुशियां जताई और कहां की हमें झुंड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। झुंड फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 8 मई 2020 को रिलीज किया जाएगा।

अभिषेक बच्चन ने टीचर को शेयर करते हुए लिखा, की “‘मैं इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हूं। ये काफी शानदार है!!! पेश है झुंड’ का टीजर ट्रेलर” वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म का टीजर बेहद शानदार है, को भी एक बार फिल्म का टीजर जरूर देखना चाहिए, हम उम्मीद करते हैं कि आपको झुंड फिल्म का टीजर बेहद पसंद आएगा। आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं।

चलिए अब झुंड फिल्म के टीचर पर कुछ टिप्पणी कर लेते हैं। जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि झुंड का टीजर बेहद शानदार है। जिसे आप देखकर खुद जान सकते हैं। टीचर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है। जिसने यह कहते हैं झुंड। टीचर की कुल लंबाई 1 मिनट 12 सेकंड की है। किचन में देखा जा सकता है कि बहुत सारे लड़के जिनके हाथ में हथियार है, बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही शानदार है जो इधर को और अच्छे से उभार कर दिखा रहा है। ऊपर फिल्म के टीजर दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं। मनोरंजन और बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here