नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर। आज हम आपके लिए भारत के सिंगिंग शो इंडियन आइडल से जुड़े कुछ फैक्ट्स लेकर आये हैं जिनको जानके आप हैरान हो जाएंगे। आपने सुना होगा नाम बड़े एयर दर्शन छोटे इंडियन आइडल का भी यही हाल है। आपको बता दें कि इंडियन आइडल देश का एक मात्र ऐसा सिंगिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ से देश को एक से बढ़कर एक सिंगर मिलते हैं। आपको बता दें कि देश के कोने कोने से लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहाँ पर आते हैं। यहाँ पर हमें ऑडिशन के समय काफी सारे प्रतिभागी देखने को मिलते हैं।
आपको बता दें कि इनमें से काफी सारे प्रतिभागी अपने आवाज से जज का दिल जीत लेते हैं। वही किसी की कॉमेडी जज को हसने पर मजबूर कर देती है। आपको बता दें कि इस सिंगिंग शो में कुछ दिव्यांग प्रतिभागी भी आते हैं जिनके अंदर टैलेंट काफी ज्यादा होता है। आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और अरिजीत सिंह जैसे काफी सारे लोग कभी ना कभी इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट थे। आपको बता दें कि हम इंडियन आइडल के बारे में बस वही जानते हैं जो हमे दिखाया जाता है। लेकिन यह पूरा सच नहीं है।
May. Mumbai. I rocked up at the venue more out of casual interest. On joining a queue 2 km long I noticed enthusiasts who had arrived there as though their lives depended on them. Some with their mothers holding Prasad, other rebels who had braved odds and traveled alone.
— Nishant Kaushik (@nofreecopies) August 20, 2018
आपको बता दें कि सबसे पहले तो हमे ऑडिशन के समय 2 किलोमीटर लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है। आपको बता दें कि काफी सारे लोग ऐसे भी होते हसि जिन्हें रात वहा पर कैम्प लगाकर ही रहना पड़ता है। ऐसा कहा जाता है कि जो पहले आएगा उसका ऑडिशन पहले लिया जाएगा लेकिन यह सब सिर्फ कहने की बात है। आपको एक हैरान करने वाली बात बताना चाहते हैं कि यहाँ के वेन्यू पर ना तो खाने पीने का इंतजाम होता है और ना ही शौचालय के लिए कोई सुविधा प्राप्त कराई जाती है। आपको बता दें कि चार पांच घंटे लाइन में लगने के बाद लोगो के अंदर गाना गाने की एनर्जी एकदम खत्म हो जाती है।
In those long hours of waiting, no accessible toilets or food stalls or drinking water taps. If you step out in search, you risk losing the queue which you'd then have to rejoin. Anyway at 1 pm the long wait ended right? Wrong.
— Nishant Kaushik (@nofreecopies) August 20, 2018
Sure enough, one aspirant fell to the bait. Fell at Shriram's feet. Dozens of retakes demanded by the director. When the aspirant said he couldn't do any more retakes, assistants on the set abused him and threatened to have him off the auditions if he didn't comply. He complied.
— Nishant Kaushik (@nofreecopies) August 20, 2018
ऐसे में इनके साथ आये हुए परिवार वाले इनकी हिम्मत बढ़ाते रहते हैं। अगर क्रू मेंबर से कुछ खाने के लिए पूछा जाए तो वो भी बुरी तरह से बर्ताव करने लगते हैं। आपको बता दें कि ऐसे में कुछ लोगो का सब्र का बांध भी टूटने लगता है। आपको समझ मे आ गया होगा कि इंडियन आइडल सिंगिंग शो के सिर्फ नाम बड़े है और दर्शन छोटे है। जय हिंद।