हमे तुमसे प्यार कितना मूवी रिव्यु, Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Review 1st Day #BOC :- वन डे मूवी रिव्यु कई सारे टीवी सीरियल में नजर आ चुके करणवीर बोहरा अब पड़े पर्दे पर शुरुआत करने जा रहे है। अपने ही होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ से डेब्यू करने जा रहे है। करणवीर की यह मूवी पहले 28 जून को रिलीज होनी थी लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया और अब 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। कैसी है हमे तुमसे प्यार कितना? इसके रिव्यु आप नीचे पढ़ सकते है।मलाल मूवी रिव्यु
टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके करणवीर बोहरा अब फिल्मों की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे है। करणवीर कभी खतरो से खेलते हैं तो कभी डांस रियलिटी शोज में दिखाते हैं अपने जलवे। और अब वो अपनी फिल्म के जरिये पागलपन की हद तक जाने के लिए तैयार हैं l कबीर सिंह की कहानी
हमे तुमसे प्यार कितना मूवी रिव्यु
फिल्म के नए पोस्टर में करणवीर का लुक प्यार के लिए भरी उनकी जुनूनीयत को बता रहा हैं कि आखिरकार उनका किरदार कैसा होगा। इस फिल्म में उनके साथ प्रिया बनर्जी , समीर कोचर और महेश बलराज भी नज़र आयेंगे। फिल्म को ललित मोहन ने डायरेक्ट किया है l कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गुरु हरगोबिंद जी 2019 जयंती फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना ट्रेलर वीडियो ही दर्शकों में खौफ पैदा कर रहा है। इस फिल्म में करणवीर बोहरा एक साइको की रोल में नजर आएंगे। हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा एक ऐसे साइको लवर बने हैं जो प्रिया से बेइंतहां प्यार करते हैं और उन्हें इस हद तक प्यार करते हैं जो प्रिया के लिए मुसीबत बन जाता है। करणवीर फिल्म में एक साइको लवर की भूमिका में है। वहीं प्रिया बेनर्जी उनसे भागती हुई दिखेंगी। हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा और प्रिया बेनर्जी के अलावा समीर कोच्चर भी लीड रोल में मौजूद हैं . गुरु हरगोबिंद जी जयंती
हमे तुमसे प्यार कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन