जय श्री राम दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है 11 मार्च 2022 को विवेक अग्निहोत्री का डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म The Kashmir Files इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है, फिल्म को भारत का हर एक हिंदुस्तानी पसंद कर रहा है, फिल्म ने 70 सालों से सो रहे हिंदुस्तानियों को जगाने का काम किया है, फिल्म को देखने के बाद लोग जानना चाहते है, की आखिरकार 1990 को कश्मीर की घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ क्या कुछ हुआ था ? द कश्मीर फाइल फिल्म ने देश के लाखों करोड़ों लोगों को जागरूक किया है, और देश से सेकुलरिज्म के कीड़े को खत्म करने का काम भी किया है। काफी लोगों का ऐसा मानना है कि The Kashmir Files फिल्म ने एक क्रांति की शुरुआत कर दिया। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि देश की जनता कह रही है, इसी संदर्भ में “Hum Dekhenge Song Rap” रिलीज़ किया गया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।
Hum Dekhenge Song Rap | The Kashmir Files Song Review
द कश्मीर फाइल के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमे “Hum Dekhenge Song Rap” का ज़िक्र किया गया है, साथ ही लिखा है “क्रांति की शुरुआत” हम देखेंगे रैप सॉन्ग लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, कश्मीर फाइल फिल्म की तरह इस Rap सांग में सच्चाई को रैप के माध्यम से लोगों के सामने रखा गया है, यही कारण है की फिल्म की तरह इस रैप को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए जानते है इसके लिरिक्स किसने लिखे है, और इसका सिंगर कौन है ?
Lyrics & Music
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “Hum Dekhenge Rap Song” को Ahaan Music ऑफिशल युटुब चैनल पर लौट के आ गया है, इस Rap के लिरिक्स Ahaan ने लिखे है, और म्यूजिक Pankaj Rahi (Raahi Raag Studio) द्वारा दिया गया है। अब यह देखना है की लोग इसे द कश्मीर फाइल फिल्म की तरह वायरल करते है या फिर नहीं ? इसका फैसला जनता के हाथ में है, इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है, अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।