अंग्रेजी मीडियम Box Office Collection & Kamai Audience (Public) Review in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं अंग्रेजी मीडियम 2nd डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। अंग्रेजी मीडियम अभी हालही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड मूवी है। इस फ़िल्म में मुख्या भूमिका के रूप में हमें हमे इरफ़ान खान और करीना कपूर दिखाई दिए हैं। अंग्रेजी मीडियम 2015 में रिलीज़ हुई हिंदी मीडियम का दूसरा भाग है। लेकिन फिल्म के इस भाग का पिछले भाग से कोई सम्बन्ध नहीं दिखाया गया है। फिल्म की कास्टिंग में भी बदलवाव किये गए हैं जैसे पिछली फिल्म हिंदी मीडियम में इरफ़ान खान की पत्नी का किरदार सबा कमर ने निभाया था। लेकिन अगर अंग्रेजी मीडियम की बात करें तो इस बार फ्रां खान की पत्नी का किरदार करीना कपूर निभाती हुई दिखाई दी।
इसे भी पढ़े: Baaghi 3 9th Day Kamai & Box Office Collection टाइगर श्रॉफ़ बॉक्स ऑफिस पर हो पाए हिट ?
अंग्रेजी मीडियम की ओप्पनिंग की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग 2-3 करोड़ तक की रही है जो इतनी अच्छी नहीं कही जा सकती। इसकी एक बड़ी वजह कोरोना वायरस के चलते हुए मुंबई और दिल्ली एनसीआर में सिनेमा हॉल का बंद होना भी हो सकता है। फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ तक का रहा है। जिसमें 25 करोड़ मूवी बजट और 10 करोड़ प्रिंट्स और अड्वरटीज़िंग का खर्च है । बात की जय हिंदी मीडियम की तो उसका बजट केवल 14 करोड़ था और फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 322.4 करोड़ का था जोकि बहुत ही बड़ी रकम है।
अंग्रेजी मीडियम दूसरे दिन की कमाई (Income)
अंग्रेजी मीडियम के भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है और ओवरसीस की बात करें तो फिल्म को 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज़ मतलब इस फिल्म को कुल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के हिट और फ्लोप की बात करें तो अंग्रेजी मीडियम को हिट होने के लिए लगभग 130 करोड़ तक का बिज़नेज़ करना पड़ेगा। अगर आपको हमारी दी गई आई हो तो कमेटं करके हमें ज़रूर बताएं ऐसी को ज़रूरी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
इसे भी पढ़े: Baaghi 3 9th Day Kamai & Box Office Collection टाइगर श्रॉफ़ बॉक्स ऑफिस पर हो पाए हिट ?