गली बॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: गली बॉय ने अब तक किया कुल इतने करोड़ का कलेक्शन इस हफ्ते वैलेंटाइन डे के मौके पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मूवी गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई| गली बॉय ने अपने रिलीज़ के साथ ही काफी अच्छा कलेक्शन किया है और अब देखना होगा की गली बॉय आने वाले दिनों में कितने करोड़ रूपये की कमाई करने में सफल होगी| गली बॉय वर्ल्ड वाइड अर्निंग, टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट नीचे देख सकते है| फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कहानी के साथ उतरी है और जिसका फायदा देखने को ही बनता है|
गली बॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गली बॉय में रणवीर और आलिया दोनों ही एक्टिंग जबरदस्त है| एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म की कहानी बढ़िया होने का फिल्म की कमाई को अच्छा फायदा मिल रहा है| फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को 3 से 4 रेटिंग दी है| फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ से अधिक की कमाई की है| जबकि दूसरे दिन 13 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही है|
गली बॉय पहले दिन की कमाई– 19.40 करोड़ रूपये
गली बॉय दूसरे दिन की कमाई– 13.10 करोड़ रूपये
गली बॉय तीसरे दिन की कमाई– 18.65 करोड़ रूपये
गली बॉय चौथे दिन की कमाई– 21.30 करोड़ रूपये
गली बॉय पांचवे दिन की कमाई– 8.65 करोड़ रूपये
गली बॉय छठे दिन की कमाई– 8.05 करोड़ रूपये
गली बॉय सातवें दिन की कमाई– 6.05 करोड़ रूपये
गली बॉय आठवें दिन की कमाई– 5.10 करोड़ रूपये
गली बॉय नौवें दिन की कमाई– 3.90 करोड़ रूपये
गली बॉय दसवें दिन की कमाई– 7.05 करोड़ रूपये
गली बॉय ग्यारहवें दिन की कमाई– 7.10 करोड़ रूपये
गली बॉय बारहवें दिन की कमाई– 2.45 करोड़ रूपये
गली बॉय तेरहवें दिन की कमाई– 2.30 करोड़ रूपये
गली बॉय चौदहवें दिन की कमाई– 2.10 करोड़ रूपये
गली बॉय पन्द्रहवें दिन की कमाई– 2 करोड़ रूपये (अनुमानित)
#GullyBoy has exhausted its run… Fantastic biz in Mumbai circuit has compensated for dull performance in few circuits… [Week 5] Fri 15 lakhs, Sat 25 lakhs, Sun 32 lakhs, Mon 12 lakhs, Tue 12 lakhs, Wed 11 lakhs, Thu 10 lakhs. Total: ₹ 139.38 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
गली बॉय टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन– 139.38 करोड़ रूपये
गली बॉय मूवी की कमाई
वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने का फायदा फिल्म को काफी ज्यादा मिला है| फिल्म का फर्स्ट डे ओपनिंग डे कलेक्शन जबरदस्त रहा है| अब देखना होगा की फिल्म शनिवार और रविवार को कितनी कमाई कर पाती है|
बता दें की रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय देशभर में तकरीबन 3350 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है| रणवीर की दूसरी फिल्में जैसे ‘पद्मावत’, ‘गुंडे’ और ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के मुकाबले अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है| रणवीर की फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया है और अब इस फिल्म से भी अच्छा बिज़नेस होने की उम्मीद है|
यह फिल्म सिनेमाघरों तक युवाओं को खींचने में कामयाब होगी| ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में यूथ के हिसाब से कंटेंट है| फिल्म आपको झूमने को मजबूर कर देने वाला म्यूजिक, क्लासिक एक्टिंग है, सधा हुआ डायरेक्शन है और सबसे बड़ी बात जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा है. ‘गली बॉय’ जैसी फिल्में बॉलीवुड में कम ही बनती हैं, जिनमें एंटरटेनमेंट के साथ इस तरह का इंस्पिरेशनल मैसेज रचा-बसा हो. इस तरह आज के दौर की बेहतरीन फिल्म है ‘गली बॉय’, जिसे एक बार देखना तो बनता ही है|