Home मनोरंजन गोल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तीसरे वीक में धीमी हुई गोल्ड की कमाई

गोल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तीसरे वीक में धीमी हुई गोल्ड की कमाई

गोल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तीसरे वीक में धीमी हुई गोल्ड की कमाई: कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉलीवुड की दो फिल्में रिलीज़ होने जा रही है| जिसमें से एक है एक्टर अक्षय कुमार की गोल्ड मूवी| इस फिल्म का दर्शकों बड़ी बेसब्री से इंतजार है जो कल शुक्रवार को खत्म होने जा रहा है| गोल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा| अब सबकी निगाहे इसी पर टिक्की है? गोल की पहले दिन की कमाई के बारे में नीचे इस आर्टिकल में बताया गया है| फिल्म गोल्ड आजादी भारत के खिलाड़ियों के दवा हॉकी में पहली बार जीते गोल्ड की दांस्ता क बयां करती है| फिल्म में इंडियन हॉकी के स्वर्णिम काल को बखूबी दर्शाया गया है|

गोल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है अक्षय की मूवी

गोल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि की अक्षय हॉकी के कोच रहे तपन दास का रोल कर रहे है| तपन दास बंगाल से तालुक रखते है और वह ही ऐसे शख्स थे जिन्होंने हॉकी में गोल्ड जीतने का सपना देखा था| यह फिल्म रीमा काग्‍ती द्वारा न‍िर्देश‍ित है| फिल्म गोल्ड से टीवी की नागिन के नाम से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय बॉलीवुड में अपने करियर की शुरू करने जा रही है| दो साल में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है| फिल्म की पहली झलक के बाद ही दर्शकों को इस फिल्म पर पर्दे पर इंतजार था जो कल पूरा होने जा रहा है|

सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गोल्ड पहले दिन की कमाई (Gold First Day Collection): 27 करोड़ रूपये

गोल्ड दूसरे दिन की कमाई (Gold Second Day Collection): 8 करोड़ रूपये

गोल्ड तीसरे दिन की कमाई (Gold Third Day Collection): 10.10 करोड़ रूपये

गोल्ड चौथे दिन की कमाई (Gold Fourth Day Collection): 12.30 करोड़ रूपये

गोल्ड पांचवे दिन की कमाई (Gold fifth Day Collection): 15.55 करोड़ रूपये

गोल्ड छठे दिन की कमाई (Gold Sixth Day Collection): 4 करोड़ रुपये

गोल्ड सातवें दिन की कमाई (Gold Seventh Day Collection): 4.60 करोड़ रुपये

गोल्ड आठवें दिन की कमाई (Gold Eighth Day Collection): 6.10 करोड़ रुपये

गोल्ड नौवें दिन की कमाई (Gold Ninth Day Collection): 3.30 करोड़ रुपये

गोल्ड दसवें दिन की कमाई (Gold Tenth Day Collection): 1.85 करोड़ रुपये

गोल्ड ग्यारहवें दिन की कमाई (Gold Eleventh Day Collection): 3.10 करोड़ रुपये

गोल्ड बारहवें दिन की कमाई (Gold Twelfth Day Collection): 4.75 करोड़ रुपये

गोल्ड तेरहवें दिन की कमाई (Gold Thirteenth Day Collection): 1.45 करोड़ रुपये

गोल्ड चौदहवें दिन की कमाई (Gold Fourteenth Day Collection): 1.30 करोड़ रुपये

गोल्ड पन्द्रहवें दिन की कमाई (Gold Fifteenth Day Collection): 1.25 करोड़ रुपये

गोल्ड सोलहवें दिन की कमाई (Gold Sixteenth Day Collection): 1 करोड़ रुपये

गोड़ल टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 107.37 करोड़ रूपये

गोल्ड सोलहवें दिन की कमाई

गोल्ड मूवी के ट्रेलर और गानों को यूट्यूब पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है| इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने की उम्मीद है| फिल्म को कमाई के मामले में ज्यादा लाभ कल की छुट्टी होने की वजह सेथोड़ा ज्यादा मिल सकता है| फिल्म ओपनिंग डे यानि की फ्राइडे को नए रिकॉर्ड भी बना सकती है|

Sui Dhaga Trailer Video

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के अनुसार, गोल्ड मूवी पहले दिन (First Day) 20 से 21 करोड़ रूपये की कमाई करने में कामयाब हो सकती है| गोल्ड के साथ कल बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम स्‍टारर फिल्म सत्‍यमेव जयते भी रिलीज़ हो रही है| जो गोल्ड को कड़ी टक्कर दे सकती है|

संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कादेल के अनुसार अक्षय कुमार के लिए गोल्ड की पहले दिन की कमाई उनकी अब तक की फिल्म की पहले दिन की कमाई से कई ज्यादा अच्छी रह सकती है| यह अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी साबित हो सकती है| साल 2015 में आई फिल्म सिंह इस ब्लिंग ने पहले दिन 20.67 करोड़ रूपये की कमाई की थी|

मीडिया न्यूज़ के मुताबिक गोल्ड करीब 3250 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है| फिल्म की डायरेक्टर रीमा काग्‍ती को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदे है| जल्द ही गोल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऊपर इस पोस्ट में शेयर कर दिया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here