Home मनोरंजन Gadar 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ग़दर 2 फिल्म जबरदस्त एडवांस...

Gadar 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ग़दर 2 फिल्म जबरदस्त एडवांस बुकिंग कर रही है, 3 दिनों में इतने हजार टिकट बुक हुए !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं गदर टू एडवांस बुकिंग (Gadar 2 Advance Booking) के बारे में। जैसा कि आप सभी को मालूम है साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर का दूसरा पार्ट 11 अगस्त 2023 का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिलीज़ से पहले फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 10 कट लगाए है। फिल्म के रिलीज़ होने में अब केवल 7 दिन बचे है, मेकर्स फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में सनी देओल के देश के जवानों के साथ गदर के गानों पर थिरकते हुए देखा गया।  देशभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और धड़ल्ले से टिकट खरीदे जा रहे हैं।

OMG 2 VS Gadar 2 Advance Booking Collection: एडवांस बुकिंग में किस फिल्म ने मारी बाजी? किस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज?

Gadar 2 Advance Booking, OMG 2 Vs Gadar 2 Advance Booking Box Office Collection, Earning Report, Hit or Flop, How Many Tickets for Gadar 2 Sold? | रिलीज से पहले ग़दर 2 फिल्म जबरदस्त एडवांस बुकिंग कर रही है
Gadar 2 Advance Booking

Gadar 2 Advance Booking

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू कर दी गई थी। अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक अब तक फिल्म ने मूवीमैक्स सिनेमा में फिल्म के 1985 टिकट्स बेचे जा चुके हैं,जबकि मिराज सिनेमा में 2500 टिकट, और सिनेपोलिस में 3900 एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं।  यह तीन दिनों का आंकड़ा सामने आया है, जबकि अभी 7 दिन बाकी है। खास बात यह है कि अभी तक आईनॉक्स और पीवीआर की एडवांस बुकिंग नहीं खोली गई है। इन दोनों की एडवांस बुकिंग खुलने के बाद फिल्म के एडवांस्ड सिलेक्शन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Gadar 2 Second Song khairiyat Release: बेटे की याद में सनी देओल की आंखें हुईं नम

रिलीज से पहले ग़दर 2 फिल्म जबरदस्त एडवांस कलेक्शन कर रही है, 3 दिनों में इतने हजार टिकट बुक हुए !

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एडवांस बुकिंग के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही समय पहले रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की 12000 टिकट बिके थे,  जबकि सत्यप्रेम की कथा’ के 9,800 टिकट बिके थे। ग़दर 2 फिल्म के डायरेक्टर काफी खुश है, एडवांस बुकिंग के तौर पर फिल्म ने 3 दिनों में 8000 से अधिक टिकट बेचीं है। जबकि अभी फिल्म के रिलीज होने में 7 दिन बाकी है और ऐसे में फिल्म 12000 के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है।

Gadar 2 ‘Udd Jaa Kaale Kaava’ Song Release: 22 साल बाद गदर 2 का गाना ‘उड़ जा काले कावा रिलीज हुआ, देखने को मिली जबरदस्त केमिस्ट्री?

OMG 2 Vs Gadar 2

डायरेक्टर शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गदर-2 पर भगवान पूरी तरह मेहरबान है, साथ ही उन्होंने कहा कि रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि भगवान कितने मेहरबानी है। खैर ये तो रिलीज के दिन ही पता चलेगा कि भगवान कितना मेहरबान है, क्योंकि 11 अगस्त 2023 को सुपरस्टार अक्षय कुमार की OMG 2 भी थिएटर पर रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों का क्लेश होने वाला है। यह देखना काफी दिलचस्प कौन सी फिल्म बाजी मारने वाली है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here