Home मनोरंजन Fast X Box Office Collection & Kamai Day 7: हिंदू राष्ट्र (भारत)...

Fast X Box Office Collection & Kamai Day 7: हिंदू राष्ट्र (भारत) से ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ ने 7 दिनों में की इतने करोड़ों की कमाई, रही हिट या फ्लॉप?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं फास्ट एक्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fast X Box Office Collection) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने 7 दिनों में कितने करोड़ रुपए की कमाई की है? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई या फिर फ्लॉप? क्या रेटिंग रही, कैसे रिव्यु मिले? और भी काफी कुछ आगे हम जानने वाले है। 19 मई 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) एक एक्शन फिल्म है। जिसकी विश्व भर में काफी लोकप्रियता है। फिल्म के अभी तक 9 पार्ट रिलीज़ किये जा चुके है, और अब इसका 10वा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है। 22 जून 2001 को पहला भाग इसका रिलीज किया गया था।

इसे भी पढ़े: IB 71 Box Office Collection & Kamai (Hit or Flop) विद्युत जामवाल की फिल्म बॉक्स ऑफिस नहीं कर पाई कमाल ?

Fast X Box Office Collection & Kamai Day 7, Fast X Worldwide Box Office Collection, Fast and Furious 10 Days Wise Earning Report, Hit or Flop, Ratings, Review, Business More Details in Hindi

Fast X Box Office Collection & Kamai Day 7

आपकी जानकारी के लिए बता दे की विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरियस के लिए लोगों में इंडियन दर्शकों में भी खूब दीवानगी दिख रही है। फिल्म को लुई लेटरियर ने डायरेक्ट किया है, फिल्में आपको विन डीजल के अलावा जेसन मोमोआ,जेसन स्‍टेथम,मिशेल रोड्रिग्स,टायरिस गिब्सन और जॉन सीना जैसे दिग्गज हॉलीवुड कलाकार  देखने को मिलने वाले है।

इसे भी पढ़े: The Kerala Story Box office Collection Day 11: 11वे दिन भी नहीं थमी फिल्म की कमाई की रफ्तार,150 करोड़ के आकड़े को किया पार?

Fast and Furious 10 Days Wise Earning Report

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast X) ने बुधवार को कुल मिलाकर 4.40 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 1.9 करोड़ इंग्लिश में, 2.35 करोड़ हिन्दी में, 11 लाख रुपये तमिल में और 4 लाख रुपये तेलगू में कमाई हुई है। बीते 7 दिनों में फिल्म ने 75.25 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है, और जल्दी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Fast X Worldwide Box Office Collection

फास्ट एक्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fast X Box Office Collection) की बात करे तो फिल्म का 7 दिनों का ग्रॉस कलेक्शन  89.20 करोड़ रुपये हो चूका है। वही वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 3000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया। IMDb पर फिल्म को कुछ खास रेटिंग नहीं मिली है, 6.3/10 जिसे एक अच्छी रेटिंग नहीं माना जा सकता है। लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभी को अनुमान लगाए जाए जा रहे हैं उसके मुताबिक फिल्म 5000 करोड़ के आकड़े को 21 दिनों में पूरा कर सकती है। लेटेस्ट फिल्मो की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Custody Day 3 Box Office Collection & Kamai: सुपर फ्लॉप रही नागा चैतन्य की कस्टडी फिल्म, जाने कमाई और रिव्यु!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here