नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म फर्रे पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, जानेगे की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड रुपए की कमाई (Farrey Box Office Collection & Kamai Day 1) टिकट बेचकर की है? फिल्म 24 नवंबर 2023 को थिएटर पर रिलीज हो चुकी है, फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म नाकाम साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन BOC काफी धीमी शुरुआत की और करोड रुपए की कमाई भी नहीं कर पाई। तो चलिए जानते है फिल्म की Earnings Reports समेत इत्यादि जानकारी!
Farrey Box Office Collection & Kamai Day 1
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फर्रे (Farrey) फिल्म ने पहले दिन मात्र 50 लाख की कमाई की है, हालांकि अभी यह शुरुआती आंकड़े हैं जिसमें कुछ फेर बदल हो सकते हैं। फिल्मी फ्राइडे को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई (Box Office Collection) में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Farrey Movie Storyline
फर्रे (Farrey) फिल्म कहानी की बात करें तो यह थाईलैंड की फिल्म बैड जीनियस की ऑफिशियल रीमेक है। अलीजेह अग्निहोत्री की यह फिल्म एग्जाम में हाईटेक चीटिंग पर आधारित फिल्म है। जो की एक बड़ा मैसेज भी समाज को देती है। फिल्म में आपको अलीजेह के अलावा प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं। खास बात यह है कि तीनो इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको रोनित रॉय, जूही बब्बर और साहिल मेहता भी दिखाई दिए हैं।
सलमान खान की भांजी अलीजेह की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट या फ्लॉप?
जैसा कि आप सभी को मालूम है 12 नवंबर 2023 दिवाली के मौके पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी, जो अपने दूसरे हफ्ते भी ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है, और इसी बिच उनकी भांजी अलीजेह की डेब्यू फिल्म फर्रे (Farrey) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। ऐसे शुरुआत से कहां जा रहा था क्या सलमान खान की भाजी की फिल्म टक्कर दे पाएगी या फिर नहीं? लेकिन अब अकड़े जो सामने आ रहे है उन्हें देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो सकती है।
Farrey Film Ratings
मीडिया रिपोर्ट की माने तो फर्रे (Farrey) फिल्म 20 करोड रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है, और फिल्म को NDTV ने 2.5/5 की रेटिंग दी है, Gadgets 360 ने 3.8/5 की रेटिंग और Jagran ने फिल्म को 2.5/5 की रेटिंग दी है। देखा जाए तो फिल्म को ठीक ठाक रेटिंग प्राप्त हुई है, अब यह देखना दिलचस्प होगा की फिल्म अपने बजट से अधिक कमाई कर पाएगी या फिर नहीं? आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़े: Filmmaker Rajkumar Kohli Death News: नहीं रहे बिग बॉस फेम अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली, जाने करियर?