नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं दिया और बाती हम सीजन 2 (Diya Aur Baati Hum Season 2) के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है टेलीविजन जगत में समय समय पर नए टीवी सीरियल और रियलिटी शो शुरू होते रहते हैं, और कुछ बंद होते रहते हैं। हालांकि कुछ टीवी सीरियल ऐसे भी है जो कई सालों सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं, इनमें से एक शो ‘दीया और बाती हम’, जिसे तकरीबन 12 साल पहले टेलीकास्ट किया गया था। शो में दीपिका सिंह और एक्टर अनस रशीद को लीड स्टार्स के तौर पर देखा गया था। अब शो को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट निकल कर सामने आई है, जो फैंस को खुश करने वाली है।
Diya Aur Baati Hum Season 2 Details
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ‘दीया और बाती हम’ टीवी सीरियल को साल 2011 में शुरू किया गया था और साल 2011 तक दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। इस शो में सूरज और संध्या की कहानी दिखाई गई थी। अब जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक बाती हम’ का दूसरा सीजन (Diya Aur Baati Hum Season 2) शुरू होने वाला है। नए सीजन में नए बदलाव किए जाएंगे, अंदेशा लगाया जा रहा है कि स्टार कास्ट को भी बदला जा सकता है।
क्या आ रहा है दिया और बाती हम दूसरा सीजन? इन सितारों ने ले ली दीपिका सिंह और अनस की जगह!
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ‘दीया और बाती हम 2’ में नवनीत मलिक और आशीष दीक्षित जैसे सितारों को लीड रोल में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह सच है कि शो को अगर एक अलग अंदाज में पेश किया जाता है, तो ऐसे में उम्मीद है कि दर्शकों को यह काफी पसंद आएगा और शो एक बार फिर हिट साबित होगा।
Diya Aur Baati Hum TV Serial Star Cast
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अगर ‘दीया और बाती हम 2’ अगर टेलीकास्ट हुआ तो टीवी शो ‘बातें कुछ अनकहीं सी’ को ऑफ एयर किया जा सकता है। अभी फिलहाल शो के मेकर्स और टीम की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान शामिल नहीं है। आप Diya Aur Baati Hum Season 2 को देखने के लिए कितना उत्साहित है कमेंट करके जरूर बताएं।