Home मनोरंजन Director Rakesh Kumar Death News in Hindi | नहीं रहे दिग्गज फिल्म...

Director Rakesh Kumar Death News in Hindi | नहीं रहे दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार कौन थे ?

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर राकेश कुमार का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 10 नवंबर 2022 को मुंबई में निधन हो गया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राकेश कुमार को ‘खून पासीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘याराना’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था। इसी के साथ राकेश कुमार ने अपने करियर में ‘दिल तुझको दिया’, ‘कमांडर’ और ‘कौन जीता कौन हारा’ जैसी फिल्मो को डायरेक्ट किया है। तो चलिए विस्तार में जानते हैं कौन थे राकेश कुमार, उनके परिवार में कौन-कौन हैं?

Blast on Udaipur Ahmedabad Railway Track News | रेलवे ट्रैक को बारूद चढ़ाने का प्रयास, 13 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन!

Who Was Rakesh Kumar Details in Hindi, Veteran Film Writer Producer Director Rakesh Kumar Passed Away At The Age Of 81, Mr. Natwarlal Director Rakesh Kumar Death News in Hindi, Rakesh Kumar Passes Away

Director Rakesh Kumar Death News in Hindi

राकेश कुमार के निधन की खबर सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। राकेश कुमार के परिजनों ने यह जानकारी मिले के साथ साझा की है, परिजनों ने बताया कि 13 नवंबर 2022 को अंधेरी में उनके लिए प्रेयर मीट रखी जाएगी। उनके परिवार ने प्रेयर मीट के लिए एक नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है-

“राकेश कुमार की याद में,

18 अक्टूबर 1941- 10 नवंबर 2022,

कृपया रविवार 13 नवंबर को द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5, लोखंडवाला, अंधेरी (पश्चिम) में प्रार्थना सभा में हमें ज्वॉइन करिए। समय शाम 4 से 5 बजे तक।”

नहीं रहे दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार कौन थे ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने राकेश कुमार के साथ  ‘मिस्टर नटरवरलाल’,’याराना’समेत और भी कई हिट फिल्मो में काम किया है। राकेश कुमार के निधन खबर सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक नोट लिखा है। इसी के साथ उन्होंने काफी कुछ लिखा है जिसे आप उनके ट्विटर हैंडल पर जा कर पढ़ सकते है।

Who Was Rakesh Kumar Details in Hindi

राकेश कुमार का जन्म 18 अक्टूबर 1941 को हुआ था, लेकिन बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि उनका 81 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है, वह काफी लंबे समय से कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी है। उनके फैंस और उनके करीबी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

The Terminal Man Mehran Karimi Nasseri Death News in Hindi | कौन थे मेहरान करीमी नासेरी, क्यों रह रहे थे पेरिस के एयरपोर्ट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here