नमस्कार दोस्तों एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बहुत ही दुख भरी जानकारी सामने आयी हैं। आये दिन किसी न किसी का निधन होता रहता है। आज आपके लिए एक और director passed away today न्यूज़ लेकर आये है। डायरेक्टर T Rama Rao का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। डायरेक्टर T Rama Rao स्वस्थ समस्याओं से जूझ रहे थे जिसके चलते हुए उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इसे भी पढ़े – Cristiano Ronaldo Baby Boy Death | क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भावुक होकर अपने बेटे के निधन पर क्या लिखा ?
Director-producer T Rama Rao Death News
आज डायरेक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंगलवार के रात डायरेक्टर T Rama Rao ने आखरी सास ली थी। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर T Rama Rao ने अपनी आखरी सास चेन्नई में ली थी। साथ ही साथ आपको t rama rao director कौन है विकिपीडिया जानकारी देने वाले है। इन्होंने अपने करियर में काफी सारी तेलगु फ़िल्म बनाई थी। 1966 से 2000 के बीच इन्होंने काफी सारी हिंदी और तेलगु फिल्में डायरेक्ट की थी।
इसे भी पढ़े – Jayanti Means Birth Or Death | जयंती का अर्थ है जन्म या मृत्यु? | जयंती का मतलब क्या है ?
Deeply saddened to know about the demise of veteran filmmaker & a dear friend Shri #TRamaRao ji. I had the privilege of working with him in #AakhriRaasta and #Sansaar!! He was compassionate, commanding & had a great sense of humour. My condolences to his family! Om Shanti! 🙏♿️ pic.twitter.com/k66KwN8ymT
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 20, 2022
T Rama Rao Death Passed Away
1950 के अंत मे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। 1977 में आई यमगोला उस समय की ब्लॉकबस्टर हिट थी। तेलगु में इन्होंने ‘जीवन तरंगल’, ‘अनुराग देवता’ और ‘पचानी कपूरम’ की फ़िल्म बनाई थी। अपने करियर में 70 हिंदी और ढेर सारी तेलगु फिल्में बनाई थी।
Saddened to know about the demise of veteran director #TRamaRao ji… A soft-spoken person, #TRamaRao ji delivered a string of hits with #AmitabhBachchan, #Jeetendra, #Rajinikanth, #RishiKapoor, #MithunChakraborty, #Sridevi… Deepest condolences to his family… Om Shanti 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/NzjxOnWWS9
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 20, 2022
लेकिन दुख की बात ये है कि डायरेक्टर T Rama Rao अब हमारे बीच मे नही रहे। 83 की उम्र में दुनिया को अलविदा बोल दिया। बताया जा रहा है कि कई सारी परेशानी से जूझ रहे थे। इनके जाने से साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर T Rama Rao को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
T Rama Rao Death Reason?
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फ़िल्म अंधा कानून और बायोपिक नाचे मयूरी भी इनके द्वारा बनाई गई थी। परिवार ने बयान जारी करते हुए निधन की खबर जारी की थी। जीतेंद्र, रजनीकांत, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी जैसे बड़े सितारों को डायरेक्टर T Rama Rao द्वारा निर्देशित किया गया था।
Saddened by the news of Shri #TRamaRao ji’s demise. Our family has had a working relationship with him for decades & everything I have heard about him from my seniors has been hugely inspiring. May God bless his soul & give his family strength to cope with the loss. 🙏 pic.twitter.com/WyMXqv1ygt
— Akshaye Rathi / अक्षय राठी (@akshayerathi) April 20, 2022
निधन के बाद से ही #TRAmaRao सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आज आपके लिए सबसे पहले death news today in india लेकर आये है। इससे पहले सन 2020 से निधन के सफर शुरू हुआ था जिसमे सुशांत सिंह राजपूत समेत कई दिग्गज लोगो ने हमारा साथ छोड़ दिया था। एक बार से आपके लिए बड़े ही दुख के साथ death news today in india लेटेस्ट खबर लेकर आये हैं।
Saddened to know about the passing away of Legendary Filmmaker #TRamaRao Garu. He's delivered over 50+ blockbusters in Hindi & Telugu, including #SuperstarRajinikanth's #AndhaKanoon #JohnJaniJanardhan #DostiDushmani & #Bulandi
My Thoughts & Prayers to the family & dear ones.🙏🏼💐 pic.twitter.com/nhfCsaGKEY
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) April 20, 2022
Veteran director and producer #TRamaRao (83) who worked with @seniorbachchan @rajinikanth @actorvijay #ANR, #NTR passed away in Chennai. During late 70’s he was the pioneer who made many #Hindi hits with top stars, which were South Indian remakes. #OmShanti pic.twitter.com/EInzMdvMbb
— Sreedhar Pillai (@sri50) April 20, 2022