Home मनोरंजन Dexter Web Series Story in Hindi | इस वेब सीरीज़ से आईडिया...

Dexter Web Series Story in Hindi | इस वेब सीरीज़ से आईडिया लेकर आफताब ने श्रद्धा का मर्डर किया था !

दिल्ली के महरौली में आफताब के साथ लिव-इन में रहने वाली श्रद्धा की हत्या और उसकी लाश के 35 टुकड़े करने की खबर से लोगों के होश फाख्ता हो गए हैं, खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने वाला आफताब सिर्फ हत्यारा नहीं था बल्कि एक शातिर अपराधी था। उसने श्रद्धा का मर्डर और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। एक हॉलीवुड वेब सीरीज से आफताब ने इस हत्या को अंजाम देने की ट्रिक सीखी, एक सीरियल किलर की कहानी पर बनी यह वेब सीरीज काफी पॉपुलर है। गोल्डन ग्लोबल अवार्ड विनर अभिनेता माइकल हॉल (Michael C. Hall) ने इसमें सीरियल किलर की भूमिका निभाई है।

Dexter Web Series Story in Hindi

हम बात कर रहे है Dexter Web Series की, इस वेब सीरज में सीरियल किलर ऐसे ही हत्याओं को अंजाम देता है, और लाश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डिस्पोज करता है। इस वेब सीरीज आईएमडीबी पर काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। श्रद्धा का आरोपी आफताब डेक्सटर वेब सीरीज़ के डॉक्टर डेक्सटर के किरदार से काफी प्रभावित था। मुंबई की रहने वाली श्रद्धा के परिवार ने आफताब से उसकी शादी से इंकार कर दिया था। श्रद्धा हिंदू थी और आफताब मुस्लिम था, लेकिन श्रद्धा ने प्यार के आगे परिवार को भी ठुकरा दिया, वह अपने प्रेमी के साथ अपना शहर, अपनी नौकरी और अपना परिवार छोड़कर दिल्ली के महरौली में आकर रहने लगी।

इस वेब सीरीज़ से आईडिया लेकर आफताब ने श्रद्धा का मर्डर किया था !

श्रद्धा आफताब के साथ शादी करना चाहती थी, जबकि आफताब उसे सिर्फ इस्तेमाल कर रहा था। शादी की बात पर दोनों की अक्सर कहासुनी होती थी के श्रद्धा के परिवार के मुताबिक पहले भी आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता था। लेकिन 18 मई की रात इस लड़ाई का खौफनाक अंजाम हुआ। आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी, और फिर चॉपर से उसकी बॉडी के छोटे-छोटे 35 टुकड़े किए। उन्हें प्लास्टिक बैग में पैक कर फ्रिज में रखा, हार रात 2 बजे उसकी बॉडी पार्ट को ले जाता और महरौली के जंगलों में फेक आता। डेढ़ महीने तक आफताब यही करता रहा। जब श्रद्धा की बॉडी का आखिरी पाठ भी उसमें डिस्पोज कर दिया तो वह महरौली का फ्लैट छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गया।

Dexter वेब सीरीज की कहानी क्या है?

लेकिन कहते हैं ना हत्यारा कितना भी शातिर हो आखिरकार पकड़ा ही जाता है। आफताब अमीन ने बताया कि कैसे डेक्सटर वेब सीरीज (Dexter Web Series ) देखकर उसे श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को ठिकाने लगाने का आईडिया आया। श्रद्धा का मर्डर मिस्ट्री, लव जिहाद या गुस्से में हत्या का मामला नहीं है, बल्कि साइको किलर की सोची समझी साजिश है। पुलिस की हिरासत में आफताब नए-नए खुलासे कर रहा है। अभी Shraddha Walkar Murder Case के कई राज अभी सामने आने बाकी है।

कहां पर देख सकते हैं ये वेब सीरीज?

क्राइम-ड्रामा डेक्सटर वेब सीरीज (Dexter Web Series ) के अभी तक 8 सीजन आ चुके हैं। इसका पहला सीजन 2006 में रिलीज हुआ था और आखिरी यानी आठवां सीजन साल 2013 में आया था। आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here